Delhi: दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है। पश्चिमी दिल्ली के प्रेम नगर ईलाके में एक कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया है। खबर है कि कुत्ते द्वारा इस हमले में बच्चे का दाहिना कान कट गया। जिसके बाद पूरे इलाके और आस पड़ोस में हड़कंप मच गया। बता दे कि सोसाइटी में रहने वाले अल्य लोगों ने इस हमलावर कुत्ते की पहले भी उसके मालिक से शिकायत की थी। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। पूरी जानाकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Delhi: जाने क्या है पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दे कि मामला रविवार करीब शाम 5 बजे का जब, पड़ोस में रहने वाले राजेश पाल के पिटबुल ने छह साल के मासूम बच्चे पर अचानक हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे पर पकड़ बनाई और उसे घसीटते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें उसका दाहिना कान तक क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हमले के बाद मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने लिया ये एक्शन
वहीं Delhi से इस खबर के सामने आते ही लोगों के बीच आक्रोश बढ़ गया है। लोग पेट लवर्स को लापरवाही ना करने की हिदायत दे रहे है। साथ ही ये खबर पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है। वहीं बात अगर इस घटना की करे तो, इसी बीच पुलिस ने कुत्ते के मालिक राजेश पाल को लापरवाही से खतरनाक जानवर रखने और आसपास के लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। अब देखना ये होगा कि इस मामले में अब आगे क्या एक्शन लिया जाता है।

संबंधित पोस्ट
ED का रॉबर्ट वाड्रा पर दूसरा चार्जशीट: संजय भंडारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में नया मोड़
पश्चिम बंगाल: वोटर लिस्ट SIR पर ममता का तीखा हमला, आत्महत्या तक की नौबत!
सुप्रीम कोर्ट में शरजील इमाम की बेल का विरोध, दिल्ली दंगों से जोड़ी भड़काऊ सोच