January 24, 2026
Delhi Police Crime Branch

Delhi Police Crime Branch

Delhi Police Crime Branch ने फूड प्रोडक्ट्स के बड़े रैकेट का किया भंडा फोड़

Delhi Police Crime Branch: आपने कभी सोचा है कि आपकी कोल्ड ड्रींक, आपके बच्चे का दूध या कोई फूड प्रोडक्ट असल में सुरक्षित है या नहीं? आपको बता दे कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस सवाल का जवाब ढूंढा है। इस पूरे मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बड़े रैकेट का भंडा फोड़ा है। आपको बता दे कि ये एक हाईली ऑर्गेनाइज़्ड रैकेट था। जिसमें एक्सपायर हो चुके फूड प्रोडक्ट्स को भारत में बेचने के लिए उनका मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट बदले जा रहे थे। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर। और इस खबर से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए हमारी इस रिपोर्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

Delhi Police Crime Branch ने किया इस बड़े रैकेट का भंडा फोड़

बात अगर इस पूरे रैक्जेट की करें तो, जानकारी के लिए बता दे कि इस रैकेट पर यह भी आरोप है कि ये विदेश से एक्सपायर प्रोडक्ट्स इंपोर्ट कर रहे थे, फिर उनके पैकेजिंग पर नए डेट्स प्रिंट कर, फेक बारकोड डालकर, इन प्रोडक्ट्स को होल सेल मार्केट में असली जैसा दिखाकर बेचते थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मशीनों की मदद से एक्सपायरी डेट को बदला जा रहा है और नए DATES प्रिंट किए जा रहे हैं। ये दृश्य हमे ये सोचने पर मजबूर करता है कि क्या अब पैकेट पर सेफ दिखने वाले प्रोडक्ट भी अब सुरक्षिचत नही है? इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लोगो से एक खास अपील भी की है।

इन प्रोडक्टस का हो रहा फरजीवाड़ा

आपको बता दे किDelhi Police Crime Branch के सामने आए इस पूरे रैकेट की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ स्नैक्स ही नहीं, बल्कि बच्चों के लिए तैयार प्रोडक्ट्स और ड्रिंक्स भी शामिल थे। ये मामला लोगों को सोचने पर मजबूर करता है। सोचिए अगर आपके बच्चे का दूध एक्सपायर हो और उसे इस्तेमाल कर लिया जाए तो क्या हो सकता है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि हमेशा प्रोडक्ट की पैकेजिंग और डेट्स को ध्यान से चेक करें। इस केस की आगे की जांच जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और सबूत सार्वजनिक किए जाएंगे।

Share