January 23, 2026
Delhi NCR

Delhi NCR

Delhi NCR में कोहरे से परेशान हुए लोग!क कई फ्लाइट हुई कैन्सिल

Delhi NCR: इन दिनो दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लोगो के लिए जान लेवा बन गया है। इतना ही नही। प्रदूषण की वजह से कई इलोकों में स्कूल बंद कर दिए गए है। साथ ही ऑफिस को हाईब्रीड मोड पर चलाया जा रहा है। वहीं अब बात अगर दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगो की करें तो इस वक्स दिल्ली एनसीआर में रहने वालो लोगो के लिए चौतरफा आफत बन गया है। जानकारी के लिए बता दे कि दिल्ली एनसीआर में बीते 2 दिन से ठंड बढ़ गई है। जिसके कारण लोगो की परेशानियां बढ़ गई है। वहीं एनसीआर में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को कोहरे की वजह से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में छाया रहा धूंध

शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर विज़िबिलिटी बेहद कम दर्ज की गई। कोहरे की मार इतनी ज़्यादा रही कि कुल 129 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें 66 आने वाली फ्लाइट्स और 63 जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं। एयरपोर्ट टर्मिनलों पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ देखी गई। कई यात्रियों को आख़िरी वक्त पर फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी मिली, तो कई लोग घंटों तक अपने विमान का इंतज़ार करते रहे। इस बीच, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड यानी DIAL ने बयान जारी कर कहा है कि कोहरे के चलते लो विज़िबिलिटी प्रोसीजर्स लागू किए गए हैं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

जाने क्या है पूरी खबर

DIAL के मुताबिक, हालांकि Delhi NCR में कुछ उड़ानें रद्द हुई हैं, लेकिन एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस सामान्य रूप से चल रहे हैं और CAT-III सिस्टम से लैस विमानों को प्राथमिकता के आधार पर उड़ान भरने की अनुमति दी जा रही है। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों तक सुबह और देर रात के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की है, जिसका सीधा असर हवाई, रेल और सड़क यातायात पर पड़ सकता है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी गई है कि एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस ज़रूर चेक करें और एयरलाइंस की ओर से जारी एडवाइजरी पर नज़र बनाए रखें।

Share