प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने वाहन चालकों को बड़ी राहत देते हुए टोल टैक्स व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने फास्टैग उपयोगकर्ताओं के लिए एनुअल पास स्कीम की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत यदि कोई वाहन मालिक ₹3000 का एकमुश्त रिचार्ज करता है, तो वह पूरे साल में 200 यात्राएं बिना बार-बार रिचार्ज किए कर सकता है। इस फैसले से जहां सरकार को अग्रिम राजस्व मिलेगा, वहीं यात्रियों को बार-बार टोल पर रुकने और रिचार्ज कराने से मुक्ति मिलेगी।
क्या है नई फास्टैग एनुअल पास स्कीम?
राष्ट्रीय राजमार्गों (NHAI) पर लागू की गई इस नई योजना के अनुसार, यूजर ₹3000 में एक फिक्स्ड एनुअल पास खरीद सकते हैं, जिससे वे 200 बार तक टोल प्लाजा पार कर सकते हैं। इसमें टोल का हिसाब स्वतः कट जाएगा और वाहन मालिक को बार-बार बैलेंस चेक करने या रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह स्कीम विशेषकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो रोज़ या हफ्ते में कई बार टोल रोड से गुजरते हैं। इससे उनका समय, ऊर्जा और पैसा तीनों बचेगा।
यह भी पढ़ें : क्या है Nimbus Covid Variant? कोविड की नई लहर का खतरा बढ़ा
यूपी में भी जल्द लागू हो सकता है सिस्टम
यूपीडा (UPEIDA) के नोडल सिक्योरिटी ऑफिसर और पूर्व आईपीएस राजेश पांडेय के मुताबिक, यह निर्णय बेहद सराहनीय है। उन्होंने बताया कि जैसे ही केंद्र सरकार राज्य सरकारों को इस संबंध में निर्देश भेजेगी, यूपी में भी इसे लागू कर दिया जाएगा। यूपी के सभी प्रमुख एक्सप्रेसवे जैसे — पूर्वांचल, आगरा-लखनऊ और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे — यूपीडा के अधीन आते हैं।
राजेश पांडेय ने कहा कि पहले कई बार ऐसा होता था कि टोल प्लाजा पर पहुंचने पर पता चलता कि फास्टैग में बैलेंस नहीं है। ऐसे में वाहन चालकों को दोहरा शुल्क देना पड़ता था, जो अब इस योजना से खत्म हो जाएगा।
फाइनेंशियल लॉस नहीं, उल्टा फायदा
पांडेय ने यह भी कहा कि इस स्कीम से रेवेन्यू लॉस नहीं होगा, बल्कि सरकार को एडवांस में राजस्व मिलेगा और संचालन में पारदर्शिता भी आएगी। अभी यह स्कीम सिर्फ नेशनल हाईवे पर लागू की गई है, लेकिन जल्द ही स्टेट हाइवे और एक्सप्रेसवे पर भी इसका विस्तार किया जाएगा।
टोल टैक्स पहले ही हो चुका है महंगा
हालांकि, यह राहत ऐसे समय आई है जब यूपी के कई एक्सप्रेसवे पर टोल दरों में वृद्धि हो चुकी है। यूपीडा ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए टोल टैक्स की नई दरें घोषित कर दी हैं:
- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: अब कार, जीप, वैन के लिए ₹665 (पहले ₹650)
- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: ₹700 (पहले ₹685)
- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: ₹635 (पहले ₹620)
संबंधित पोस्ट
प्रधानमंत्री जन-धन योजना: 11 वर्षों की वित्तीय समावेशन की यात्रा
तेजस को मिलेगा नया इंजन भारत-अमेरिका के बीच हुआ 1 अरब डॉलर का बड़ा रक्षा सौदा
राहुल गांधी का बड़ा आरोप अमित शाह को 50 साल तक सत्ता में रहने का कैसे पता? वोट चोरी हो रही है