उत्तराखंड में तेज़ गर्मी के बाद अब बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है।चमौली ज़िले के थराली इलाके में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया।
मलबे से भरी सड़क, राहत टीम का काम
बारिश इतनी ज़ोरदार थी कि गदेरे से भारी मलबा बहकर सड़कों पर आ गया। इस मलबे की चपेट में आकर एक आल्टो कार और एक स्कॉर्पियो दब गईं।
राहत कार्य का ज़िक्र
जैसे ही आपदा की सूचना मिली, प्रशासन की टीम हरकत में आई।राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया है।स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर डटी हुई है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर आतंकी हमला, ग्रेनेड फेंकने की आशंका , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पहाड़ी इलाकों में बारिश के खतरे
उत्तराखंड में मॉनसून के समय भूस्खलन और मलबा आने की घटनाएं आम हो जाती हैं। प्रशासन लगातार लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील कर रहा है।
सावधानी से जुड़ी जानकारी
स्थानीय लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी-नालों से दूर रहें, और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।
संबंधित पोस्ट
कोलकाता: बांग्ला साइनबोर्ड अनिवार्य, क्या यह भाषा की राजनीति है?
झारखंड: नक्सली कमांडर अमित हांसदा मुठभेड़ में ढेर, विकास का सवाल बरकरार
हैदराबाद गणेश उत्सव 2025 69 फीट ऊँची प्रतिमा की शोभायात्रा और विशाल विसर्जन