भारत के निशानेबाजों ने हाल ही में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया। सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया, जबकि जूनियर वर्ग में वंशिका चौधरी और गेविन एंथनी ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया। यह उपलब्धि भारतीय निशानेबाजी के लिए गर्व का क्षण है।
सौरभ और सुरूचि की शानदार जीत
सौरभ चौधरी और सुरूचि इंदर सिंह की जोड़ी ने बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में चीनी ताइपे की टीम लियू हेंग यू और सियेह सियांग चेन को 17-9 से हराकर कांस्य पदक जीता। क्वालीफाइंग दौर में इस जोड़ी ने कुल 578 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया, जिसमें सुरूचि ने 292 और सौरभ ने 286 अंक बनाए। कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 16 अंक हासिल कर जीत सुनिश्चित की।
सुरूचि ने क्वालीफिकेशन दौर में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले राउंड में परफेक्ट 100 स्कोर किया, जबकि दूसरे और तीसरे राउंड में क्रमशः 94 और 98 अंक हासिल किए। सौरभ ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 95, 96 और 95 अंकों का स्कोर बनाया। इस साल सुरूचि ने चार विश्व कप पदक जीतकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया है।
स्वर्ण और कांस्य की दौड़
10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिए चीन और दक्षिण कोरिया की शीर्ष दो टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में चीन ने 16-12 से जीत हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अन्य चार टीमों ने दो कांस्य पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा की। भारत ने चीनी ताइपे को हराकर पहला कांस्य पदक जीता, जबकि दूसरे कांस्य पदक के लिए ईरान ने वियतनाम को 16-8 से मात दी।
यह भी पढ़ें : रिलायंस इंडस्ट्रीज: FY30 तक दोगुना होगा कारोबार, शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर
जूनियर वर्ग में भी भारत का दबदबा
जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत की वंशिका चौधरी और गेविन एंथनी की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया। इस जोड़ी ने क्वालीफिकेशन दौर में 578 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जिसमें वंशिका ने 282 और गेविन ने 296 अंक बनाए। कांस्य पदक के मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने कोरिया की किम येजिन और किम डूयोन की जोड़ी को 16-14 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। यह जीत भारतीय जूनियर निशानेबाजों के उज्ज्वल भविष्य को दर्शाती है।
भारतीय निशानेबाजी का उज्ज्वल भविष्य
इस चैंपियनशिप में भारत के निशानेबाजों ने न केवल अनुभवी बल्कि उभरते हुए खिलाड़ियों के दम पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मनु भाकर ने भी महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत की उपलब्धियों में और इजाफा किया। इन उपलब्धियों ने भारतीय निशानेबाजी को वैश्विक मंच पर और मजबूत किया है।

संबंधित पोस्ट
Virat Kohli के लिए मोहम्मद कैफ ने बांधे तारीफो के पुल! कहा ‘अगर विराट….
IPL 2026: Shahrukh Khan की टीम KKR पर BCCI ने कसा सिकंजा!
M Chinnaswami Stadium में नहीं खेलेंगे Virat Kohli! ये है वजह…