January 23, 2026
Bangladesh

Bangladesh

Bangladesh में भारत के Visa Application Centre हुए बंद! ये है वजह…

Bangladesh: बांग्लादेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश में भारतीय Visa Application Centre को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। खबर सामने आने के बाद से ही लगो के बीच विशेष चरमचा का विषय बन गया है। और इस पर राष्ट्रीय बहस भी शुरु हो गई है। ये खबर ऐसे वक्त में सामने आई है जब बांग्लादेश में कट्टरपंथी बयानबाज़ीयां तेज है। वहीं ठाा स्थित राजदूतों की सुरक्षा के मद्देनज़र ये बड़ा फैसला लिया गयाहै। आइए एन नज़र डालते है पूरी खबर पर। तो पूरी जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Bangladesh: जाने क्यो लिया गया ये फैसला

बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा हालात और भारत के खिलाफ बढ़ती नफरत भरी व कट्टरपंथी बयानबाज़ी के बीच ढाका में भारतीय Visa Application Centre को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यह फैसला ऐसे समय पर लिया गया है, जब भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद रियाज़ हमीदुल्लाह को तलब कर कड़ा राजनयिक विरोध दर्ज कराया। दरअसल, भारत सरकार ने ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को लेकर सामने आई सुरक्षा धमकियों और बांग्लादेश के कुछ राजनीतिक नेताओं द्वारा दिए गए भारत विरोधी और भड़काऊ बयानों पर गंभीर चिंता जताई है।

भारत सरकार ने दिया ये साफ संदेश

वीज़ा आवेदन केंद्र की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क स्थित इंडियन Visa Application Centre को आज दोपहर 2 बजे बंद किया जा रहा है। जिन आवेदकों की आज अपॉइंटमेंट थी, उन्हें बाद में नई तारीख दी जाएगी।”आपको बता दें कि Bangladesh में भारत के कुल 16 वीज़ा आवेदन केंद्र हैं, जो हर साल करीब 22 लाख वीज़ा आवेदनों की प्रोसेसिंग करते हैं। बांग्लादेश में भारतीय वीज़ा आवेदन लेने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ही एकमात्र अधिकृत एजेंसी है। इस बीच विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि बांग्लादेश के दूत को विशेष रूप से उन कट्टरपंथी तत्वों की गतिविधियों की ओर ध्यान दिलाया गया है, जिन्होंने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास माहौल बिगाड़ने की धमकी दी है।

Share