January 15, 2026
Iran Protest

Iran Protest

Iran Protest: अमेरिका के फैसले पर ईरान ने उठाए सवाल!

Iran Protest: देश और दुनिया को हिला देने वाली एक बड़ी खबर सामने आई है। ईरान ने सीधे-सीधे अमेरिका पर निशाना साधते हुए एक बड़ा आरोप लगाया है। आपको बता दे कि ईरान ने साफ साफ पूछा है कि “दुनिया के नेता चुप क्यों हैं? और क्या ये खामोशी अमेरिका को और खतरनाक बना रही है? आपको बता दे कि लंबे समय से ईरान में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन तेज़ है। और अमेरिका लगातार ईरान के प्रदर्शनकारियों का साथ दे रहा है। इतना ही नही अमेरिका ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद ईरान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Iran Protest: ईरान ने जारी किया ये बयान

दरअसल, 14 जनवरी को भारत में ईरानी दूतावास ने एक तीखा बयान जारी किया। बयान में अमेरिका द्वारा लगाए गए “अनुचित और एकतरफा टैरिफ” को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया। ईरान का कहना है, दुनिया के बड़े-बड़े देश, संयुक्त राष्ट्र, और वैश्विक ताकतें सब कुछ देखकर भी खामोश हैं। और यही खामोशी अब ईरान के मुताबिक अमेरिका को और ज्यादा धमकाने की छूट दे रही है। आसे में अब सवाल उठता है कि क्या अमेरिका नियमों से ऊपर है? क्या अंतरराष्ट्रीय कानून सिर्फ कमजोर देशों के लिए है? गौर करने वाली बात ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में ईरान को 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से बाहर निकलने का आदेश दिया है। इतना ही नहीं, ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया गया।

ईरान ने दुनिया से की ये बड़ी मांग

जानकारी के लिए बता दे कि ईरान साफ कह रहा है कि अमेरिका की ये नीतियां सिर्फ ईरान नहीं, बल्कि हर देश को प्रभावित करेंगी। चाहे वो छोटा हो या बड़ी आर्थिक ताकत। और इसी बीच, ईरान के अंदर हालात बेहद विस्फोटक हैं! महंगाई के खिलाफ शुरू हुआ Iran Protest अब बदल चुका है देशव्यापी जनविद्रोह में। 14 जनवरी को ये विरोध प्रदर्शन 20वें दिन में दाखिल हो गया। 280 से ज्यादा इलाकों में unrest! अब तक 2,403 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है। ईरान का आरोप है कि इस हिंसा के पीछे अमेरिका की भड़काऊ नीतियां हैं। यही वजह है कि ईरान ने UN Security Council और UN Secretary-General से तत्काल दखल की अपील की है। 

Share