मुरादाबाद के भाजपा महापौर विनोद अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनकी गाड़ी पर लगी लाल और नीली बत्ती। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेयर साहब की गाड़ी नियमों को ताक पर रखकर VIP स्टाइल में दौड़ रही है।
वीआईपी कल्चर के खिलाफ जनता का गुस्सा
जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बार-बार वीआईपी कल्चर खत्म करने की बात कहते रहे हैं वहीं मुरादाबाद के मेयर साहब उल्टा रास्ता पकड़ते नजर आ रहे हैं। पब्लिक का सवाल है – “क्या महापौर के लिए कोई अलग कानून है ?
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
- एक यूजर ने लिखा, “मोदी-योगी की सरकार में भी VIP कल्चर जिंदा है!”
- दूसरे ने सवाल उठाया, “क्या ये लाल-नीली बत्तियां अब भी किसी को लगाने की अनुमति है?”
- कुछ लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
कानूनी स्थिति
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार लाल-नीली बत्तियों का इस्तेमाल अब केवल विशेष आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, या पुलिस वाहनों तक सीमित है। VIP गाड़ियों पर इसका इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित है।
यह भी पढ़ें : ज्योति मल्होत्रा विवाद: पाकिस्तानी संपर्क के आरोप
भाजपा में भी उठे सवाल
पार्टी के अंदरखाने भी इस हरकत को लेकर असहजता है। कुछ नेताओं का मानना है कि इस तरह की हरकतें पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकती हैं, खासकर तब जब शीर्ष नेतृत्व VIP कल्चर को खत्म करने की बात करता हो महापौर जैसे जनप्रतिनिधियों से जनता उम्मीद करती है कि वे नियमों का पालन करें और उदाहरण बनें। लेकिन जब वही नेता नियमों को तोड़ते हैं तो सवाल उठना लाजिमी है। अब देखना ये है कि मुरादाबाद प्रशासन और भाजपा नेतृत्व इस पर क्या कदम उठाता है।

संबंधित पोस्ट
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बु का हाई-प्रोफाइल तलाक विवाद, $1.7 बिलियन बॉन्ड से लेकर 30 साल की शादी तक पूरा मामला
21 से 26 जनवरी तक दिल्ली एयरस्पेस रहेगा बंद, सैकड़ों उड़ानों पर पड़ेगा असर, यात्रा से पहले जान लें जरूरी जानकारी
सरकार की सख्ती के बाद Blinkit और Zepto बदलेंगे डिलीवरी मॉडल, 10 मिनट का टैगलाइन हटाया जाएगा