January 24, 2026
Jaipur

Jaipur

Jaipur: जयपुर में अवैध अतिक्रमण हटा रहे पुलिसकर्मी पर पत्थरबाज़ी

Jaipur: जयपुर में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिला है। अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जयपुर पुलिस ने एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। जिसके बाद से ही बवाल देखने को मिल रहा है। इतना ही नही अतिक्रमण की हटाने के लिए जब पुलिस की टीम वहाँ पहुँची तो विरोध में उतरे लोगों ने उसपर पत्थरबाज़ी भी की, जिसके बाद मामला और बिगड़ गया है। वहीं अब इस पूरे मामले पर पुलिस ने भी कार्रवाई की है और अपना बयान भी दिया है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। तो अधिक जानकारी के लिए हमारी इस खबर को अंत तक पढ़ना न भूले।

Jaipur: जाने क्या है पूरा विवाद

बुधवार रात जयपुर पुलिस द्वारा किए गए एंटी encroachment drive में बड़ा तनाव देखने को मिला। और भारी संख्या में लोगो ने इसका विरोध किया। इतना ही नहीं, अवैध अतिक्रमण हटाने के इसअभियान के दौरान जयपुर प्रशासन पर बड़ी संख्या में पत्थराव भी देखने को मिले। आपको बता दे कि ये पूरा विवाद तब हुआ जब प्रशासन ने सड़क पर लगे कुछ लोहे के रेलिंग्स को हटाने का प्रयास किया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी रोष फैल गया। वहीं अब इस पूरे मुद्दे पर प्रशासन का कहना है कि ये रेलिंग गली के बीच सड़क पर अतिक्रमण कर रही थी, जिससे वाहन और लोगो की आवाजाही प्रभावित हो रही थी।

घटना के बाद हुई ये कार्रवाई

जानकारी के लिए बता दे कि लोगो द्वारा की गी इस पत्थरबाज़ी में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी मामूली चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया। चोमु में शांति बहाल करने के लिए फ्लैग मार्च किया गया और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कारणों से 24 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं। स्थानीय प्रशासन ने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा भी दिया है।

Share