बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) का टॉक शो “Too Much with Kajol & Twinkle” इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।शो के ताज़ा एपिसोड में गेस्ट बने थे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कृति सेनन (Kriti Sanon)। लेकिन असली सुर्खियाँ तब बनीं जब शादी पर हुई एक मजेदार बातचीत ने सबको चौंका दिया।
ट्विंकल का सवाल और काजोल का जवाब
शो के “This or That” सेगमेंट में ट्विंकल ने सवाल पूछा क्या शादी में एक्सपायरी डेट और रिनुअल ऑप्शन होना चाहिए?
इस पर कृति, विक्की और ट्विंकल — तीनों ने ‘No’ कहा और रेड ज़ोन में चले गए।लेकिन काजोल ने सबको हैरान करते हुए कहा
शादी में एक्सपायरी डेट जरूर होनी चाहिए!काजोल ने अपने जवाब को समझाते हुए कहा क्या गारंटी है कि आप सही वक्त पर सही इंसान से शादी करेंगे? अगर शादी की एक्सपायरी डेट होगी, तो किसी को ज़्यादा देर तक परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।
ट्विंकल खन्ना का मजेदार रिएक्शन
काजोल की बात सुनकर ट्विंकल हँसते हुए बोलीं ये शादी है, वॉशिंग मशीन नहीं!काजोल की पर्सनल लाइफ और अगला प्रोजेक्टकाजोल ने साल 1999 में अजय देवगन (Ajay Devgn) से शादी की थी।दोनों के दो बच्चे हैं — बेटी निशा और बेटा युग।
वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल को हाल ही में फिल्म “सरजमीन” में देखा गया था और अब वे अपनी अगली फिल्म Maharagni: Queen of Queens” में नजर आने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर बहस: क्या शादी में सच में “एक्सपायरी डेट” होनी चाहिए?
काजोल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।कुछ यूज़र्स ने कहा कि यह एक “प्रैक्टिकल सोच” है, जबकि कुछ ने इसे “मजाक में कही गई गंभीर बात” बताया।अब लोग पूछ रहे हैं क्या शादी एक कॉन्ट्रैक्ट की तरह होनी चाहिए?क्या लाइफ में रिलेशनशिप का टाइम लिमिट होना जरूरी है?”इस मजाकिया बातचीत पर स्टूडियो में मौजूद दर्शक भी ठहाके लगाने लगे।

संबंधित पोस्ट
Tere Ishq Mein: धनुष और कृति सेनन की फिल्म मचा रही धमाल
Smriti Mandhana: टूट गए रिश्तें, अलग हुए पलाश और स्मृति
Ranveer Singh के धूरंधर को मिली धमाकेदार एंट्री