Maharashtra BMC Election: महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव के ऐलान के साथ ही मुंबई में सियासी घमासान तेज़ हो गई है। वहां शिवसेना और भाजपा के बीच भी सीट शेयरिंग के लिए बातचीत शुरु हो चुकी है। इतना ही नहीं, सिर्फ भाजपा ही नही बल्कि शिवसेना यूटीबी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी अपनी अपनी तैयारीयां तेज़ हो गई है। वहीं बात अगर कांग्रेस की करे तो राहुल गाँधी की पार्टी ने महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने की ठानी है। बता दे कि कांग्रेस के इस फैसले से महागठबंधन की पकड़ कमज़ोर होती नज़र आ रही है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। साथ ही जानेंगे कि महाराष्ट्र में अब सियासत किस मोड़ पर है। तो, पूरी जानकारी के लिए कबर को अंत तक पढ़ना न भूले।
Maharashtra BMC Election: सीट शेयरिंग को लेकर हुई ये बातें
जानकारी के लिए बता दे कि महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव का ऐलान हो चुका है। वहीं इसी के साथ ही ठाकरे भाईयों के बीच भी दूरीयां कम होती नज़र आ रही है। जानकारी के लिए बता दे कि इस बार महाराष्ट्र बीएमसी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स यानि कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक साथ कदम से कदम मिला कर चलते नज़र आएंगे। और इतना ही नहीं बीजेपी के खिलाफ प्रचार प्रसार भी तेज़ हो गई है। वहीं बात अगर शीट शेयरिंग की करे तो भाजपा और एकनाथ शिंदे वाले शिवसेना के बीच भी शीट शेयरिंग को लेकर तालमेल बिगड़ते नज़र आ रहे है। बात अगर बीजेपी की करें तो भाजपा एकनाथ शिंदे वाले शिवसेना को 66 सीट देने का प्रस्ताव रख रही है। वहीं एकनाथ शिंदे ने 120 सीटों की मांग की है। जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में राजनीति एक बार फिर शुरु हो गई है।
चुनाव से पहले इन पोस्टरों ने मचाया बवाल
इसके अलावा बात अगर Maharashtra BMC Election में होने वाले बवाल और राजनीतिक मापदंडो की करें तो, महाराष्ट्र में बेनाम पोस्टर जगह जगह लगाने की शुरुआत हो चुकि है। आपको बता दे कि इन पोस्टरों पर जहाँ एक तरफ मराठी मानूष को एकजुट करने की बात कही है। तो वहीं कुछ पोस्टर में बीजेपी के शिलाफ भी कई बाते लिखी जा रही है। वहीं बात अगर इन पोस्टर की करें तो इन पोस्टरों पर किसी भी पार्टी या नेता के नाम नही लिखे है। मगर इन तमाम पोस्टरो से इतना तो साफ है कि किस तरह पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को हराने का एक मौका भी नही गवाना चाह रहे है। और कयास लगाए जा रहे है कि आगे भी इस तरह की राजनीति देखी जा सकती है।

संबंधित पोस्ट
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?
Supreme Court: धार भोजशाला में अलग रास्ते और स्थान तय, पूजा और नमाज शांतिपूर्ण होंगे