November 13, 2025

दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, डॉक्टर उमर से जुड़ी दूसरी कार बरामद, पुलिस अलर्ट पर

दिल्ली में हुए भीषण लाल किला ब्लास्ट (Red Fort Blast) मामले की जांच में एजेंसियों को एक और बड़ी सफलता मिली है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर उमर (Dr. Umar) से जुड़ी दूसरी कार पुलिस ने बरामद कर ली है। यह लाल रंग की कार फरीदाबाद के बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) के खंडावली गांव से मिली है।इस बरामदगी के बाद जांच में नया मोड़ आ गया है।डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा (Mukesh Malhotra) ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह वही कार है जिसका अलर्ट खुफिया एजेंसियों ने पहले ही जारी किया था।

लाल रंग की कार का राज़

पुलिस के अनुसार, बरामद कार का नंबर DL 10 CK 0458 है।यह कार दिल्ली के राजौरी गार्डन अथॉरिटी से रजिस्टर्ड बताई जा रही है।अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या इस कार में भी विस्फोटक सामग्री (Explosives) थी या इसे केवल मूवमेंट कवर के लिए इस्तेमाल किया गया था।

लाल किला धमाके से जुड़ा केस

आपको याद दिला दें कि सोमवार को दिल्ली के लाल किले (Red Fort) के पास i20 कार में धमाका (Explosion) हुआ था।
इस हादसे में 12 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे।धमाके के बाद पूरे राजधानी क्षेत्र में दहशत फैल गई थी।
जांच में पता चला था कि धमाके वाली कार हरियाणा नंबर प्लेट की थी और उसका कनेक्शन डॉक्टर उमर नेटवर्क से हो सकता है।

जांच एजेंसियां और पुलिस एक्शन में

अब जब दूसरी कार बरामद हो गई है, तो दिल्ली पुलिस, एसटीएफ (STF) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) — सभी एजेंसियां सक्रिय मोड में हैं।कार को फॉरेंसिक टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है और उसकी डीएनए, फिंगरप्रिंट और विस्फोटक जांच (Explosive Detection Test) शुरू हो चुकी है।

हरियाणा में हाई अलर्ट और सर्च ऑपरेशन

वहीं दूसरी ओर, हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने भी पूरे राज्य में हाई अलर्ट (High Alert) घोषित किया है।
धौज (Dhauj) और उसके आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन (Combing Operation) चलाया जा रहा है।
अब तक 9 खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।पुलिस को शक है कि इनमें से कुछ आरोपी डॉक्टर उमर गिरोह के करीबी सहयोगी हो सकते हैं।

पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग

इस धमाके के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुद उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक (High-Level Meeting) बुलाई है।इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (Ajit Doval) और दिल्ली पुलिस कमिश्नर मौजूद रहे।मीटिंग में दिल्ली और एनसीआर की सुरक्षा व्यवस्था (Security Measures) को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share