December 8, 2025
Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge

Mallikarjun Kharge ने सत्र के पहले दिन जयदीप धनखड़ का किया जिक्र!

Mallikarjun Kharge: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। और इसी के साथ पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान भी शुरु हो गया है। शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही विपक्ष और सरकार के बीच तीखी नोक-झोंक ने संसद का माहौल गर्म कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुर्व उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे की बात उठा तो बीजेपी नेता किरण रिजिजू ने भी पलटवार करने में देर नही की। तो आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। तो अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।

Mallikarjun Kharge ने जयदीप धनकड़ के लिए कही ये बात

जानकारी के लिए बता दे कि संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई राज्यसभा अध्यक्ष CP राधाकृष्णन का स्वागत किया, लेकिन उन्होंने पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के “अचानक और अप्रत्याशित” इस्तीफे का ज़िक्र किया। खड़गे ने कहा कि पूरे सदन को धनखड़ को विदाई देने का अवसर नहीं मिला, जो पारंपरिक रूप से सभी पूर्व उपराष्ट्रपतियों को दिया जाता है। खड़गे के इस बयान से सियासी पारा एक बार फिर हाई हो गया है। और बीजेपी ने इस पर पलटवार किया। बीजेपी के सांसद और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। रिजिजू ने कहा कि विपक्ष ने पहले ही धनखड़ पर “अप्रिय शब्दों” का इस्तेमाल किया और उनका इस्तीफा इस गंभीर अवसर पर उठाना उचित नहीं था।

जेपी नड्डा ने खड़गे को दिया ये जवाब

इसके अलावा Mallikarjun Kharge ने राधाकृष्णन से आग्रह किया कि वे निष्पक्ष रहें और किसी भी पार्टी की ओर झुकाव न दिखाएं। वहीं BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी खड़गे की टिप्पणी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने चुनावी हार के दर्द के लिए डॉक्टर से बात करें। आपको बता दे कि संसद के शीतकालीन सत्र की लंबाई इस बार कम करके 15 दिन कर दी गई है, जबकि आमतौर पर यह 20 दिन का होता है। वहीं सत्र की लंबाई कम होने पर विपक्ष ने आपत्ति जताई है साथ सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार संसद की कार्यवाही को कमजोर करने और बहसों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share