बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ती जा रही है।पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की पिटाई के मामले से सुर्खियों में आए चर्चित यूट्यूबर और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कश्यप ने अब भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को यह दूसरा बड़ा झटका है। मनीष कश्यप ने फेसबुक लाइव कर खुद इस बात की घोषणा की। इससे पहले पार्टी प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने भी बीजेपी से किनारा कर लिया था। मैं मनीष कश्यप अब भाजपा में नहीं हूं।भारतीय जनता पार्टी का सदस्य अब मैं नहीं हूं।यही वो शब्द थे जो मनीष कश्यप ने अपने फेसबुक लाइव में बोले। उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र चनपटिया गए थे, लोगों से मिले, ज़मीनी हालात देखे और इस नतीजे पर पहुंचे कि अब उन्हें बिहार, बिहारियों और पलायन जैसी समस्याओं के खिलाफ खुलकर लड़ाई लड़नी है।
Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लाइसेंस, जल्द शुरू होगी हाई-स्पीड सेवा
मनीष कश्यप बोले जब मैं पार्टी में था, तब भी इन मुद्दों पर आवाज उठाता रहा। लेकिन अब महसूस हो रहा है कि पार्टी में रहकर इन मुद्दों की लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती। मनीष कश्यप ने इशारों में यह भी कहा कि उन्हें पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया।उन्होंने कहाकुछ लोगों ने मुझे अति महत्वाकांक्षी कहा। अगर ऐसा होता, तो मैं 2024 का लोकसभा चुनाव लड़कर इनका खेल बिगाड़ देता।
राजनीतिक मायने
बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए ये एक और बड़ा झटका है।पहले प्रवक्ता असित नाथ तिवारी और अब मनीष कश्यप जैसे युवा चेहरे का जाना पार्टी की रणनीति पर असर डाल सकता है। मनीष कश्यप का ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
संबंधित पोस्ट
INDIA गठबंधन से आम आदमी पार्टी की दूरी, केजरीवाल की नई सियासी चाल या विपक्ष में दरार?
OBC समाज पर राहुल गांधी का बड़ा कबूलनामा गलती कांग्रेस की नहीं मेरी थी
बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण: विपक्ष का संसद में हंगामा