उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टीले की खुदाई के दौरान मिट्टी की ढाय गिरने से चार मकान अचानक धराशाई हो गए। हादसे में 12 से 15 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है, जिनमें मजदूर भी शामिल हैं।
प्रशासन की लापरवाही उजागर
बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां पर अवैध खुदाई का काम चल रहा था और प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। मिट्टी की ढाय के पास बने मकानों पर जब अचानक मलबा गिरा, तो लोग बाहर निकल भी नहीं पाए और दब गए।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है और दबे लोगों को निकालने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।स्थानीय लोगों और राहत कर्मियों ने मिलकर भी बचाव कार्य तेज़ कर दिया है। मथुरा प्रशासन ने कहा है कि घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जाएगा और हादसे की जांच भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें : एयर इंडिया हादसा: 241 की मौत, लेकिन विश्वास कुमार चमत्कारिक रूप से बचे
आंखें खोलने वाला हादसा
यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और अवैध निर्माण कार्यों पर उठते गंभीर सवालों को एक बार फिर सामने ला रहा है। लोगों की जान की कीमत पर किए जा रहे ऐसे कार्यों को रोकना अब बेहद ज़रूरी हो गया है। हम मृतकों के परिवारों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उम्मीद करते हैं कि मलबे में फंसे सभी लोगों को जल्द सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
संबंधित पोस्ट
गूगल क्रोम की छुट्टी करेगा OpenAI का अगला सुपर स्मार्ट AI ब्राउजर
हाथी के बच्चे ने सड़क से उठाया कचरा, डस्टबिन में डाला वीडियो देख लोग बोले इंसानों से ज्यादा समझदार है ये गजराज
तमिलनाडु में भाषा विवाद: बंगाली मजदूरों पर हमला