October 14, 2025

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा: सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए सपा नेता अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर उठाए गए सवालों का जवाब दिया। साथ ही, 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया और किसानों के लिए कई योजनाओं की जानकारी दी।

सपा पर पीएम का तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन महादेव का जिक्र करते हुए कहा कि सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन आतंकियों को मार गिराया। सपा के सवालों पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा, “क्या मुझे सपा नेताओं को फोन कर पूछना चाहिए था? सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। मौका मिलते ही आतंकियों को ढेर किया गया।” उन्होंने सपा पर आतंकियों के खिलाफ नरम रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि सपा शासित यूपी में आतंकियों पर मुकदमे वापस लिए जाते थे।

2200 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा

मोदी ने वाराणसी में 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। साथ ही, देशभर के 10 करोड़ किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि हस्तांतरित की। उन्होंने कहा कि यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिला, जिसमें काशी के किसानों को 900 करोड़ रुपये मिले।

यह भी पढ़ें : कंगना रनौत को हाईकोर्ट से झटका, मानहानि का केस नहीं होगा रद्द किसान महिला पर ट्वीट पड़ गया भारी

किसान सम्मान निधि पर सपा-कांग्रेस की अफवाहें

मोदी ने सपा और कांग्रेस पर किसान सम्मान निधि को लेकर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “2019 में जब यह योजना शुरू हुई, तब सपा-कांग्रेस ने लोगों को गुमराह किया। लेकिन आज तक पौने चार लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में पहुंच चुके हैं।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह राशि बिना किसी कटौती के सीधे किसानों तक पहुंची।

प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना

मोदी ने नई योजना ‘प्रधानमंत्री धनधान्य कृषि योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत 24 हजार करोड़ रुपये किसानों के कल्याण और कृषि विकास पर खर्च होंगे। इस योजना का फोकस उन जिलों पर होगा जहां कृषि उत्पादन कम है। यूपी के लाखों किसानों को इसका लाभ मिलेगा।

बीज से बाजार तक किसानों के साथ

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये का क्लेम दिया जा चुका है। साथ ही, फसलों की एमएसपी में रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। सरकार गोदाम निर्माण और महिलाओं की कृषि में भागीदारी बढ़ाने पर भी ध्यान दे रही है।

जनधन खातों का केवाईसी अपडेट

मोदी ने जनधन योजना के 55 करोड़ खातों के केवाईसी अपडेट की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बैंक कैंप में जाकर अपने खातों का केवाईसी करवाएं ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहे।

स्वदेशी को अपनाने की अपील

मोदी ने ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को दोहराते हुए स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की। उन्होंने कहा, “दुनिया अस्थिरता के दौर से गुजर रही है। हमें स्वदेशी माल खरीदकर और बेचकर देश को मजबूत करना होगा।”

Share