Nepal: नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नेपाल में चले जेन ज़ी आंदोलन के दौरान उठे मुद्दे को आखिरकार सरकार की मंजूरी मिल गी है। प्रधानमंत्री सुषिला कार्ला ने हाल ही में नेपाल के जेन ज़ी प्रतिनीधियों से बातचीत की और 10 प्रमुख बिंदुओ पर सहमति के साथ हस्ताक्षर कर दिए। जिसके बाद से ही नेपाल में अब एक नए दौर के शुभ आरंभ को देखा जा रहा है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे। तो खबर को अंत तक पढ़ना न भूले।
Nepal: जाने क्या कहा सुषिला कार्ला ने
जानकारी के लिए बता दे कि नेपाल की प्रधानमंत्री सुषिला कार्की और भोज बिक्रम थापा ने सिंह दरबार स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में 10 मुख्य बिंदुओं पर बातचीत की और साथ ही संजौता भी किया। आपक बता दे कि ये समझौता उन युवाओं की याद में किया गया है, जो GEN Z आंदोलन के दौरान शहीद हुए या घायल हुए थे। इतना ही नही समझौता पूरा होने के बाद प्रधानमंत्री सुषिला कार्की ने इसे बेहद महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा, “यह समझौता आने वाले समय की बदलाव की लहर का मार्गदर्शन करेगा। हमारा लक्ष्य संविधान को मजबूत करना और भविष्य में किसी भी प्रकार की हिंसा और आपदा को रोकना है।”
इन 10 बिंदुओं पर सरकार ने दिया ध्यान
इसके अलावा बात अगर Nepal की प्रधानमंत्री की करे तो, सुषिला कार्ला ने GEN Z युवाओं को अपना परिवार बताया और कहा कि उनके विचार और दृष्टिकोण को देश के संचालन में अहम माना जाएगा। इतना ही नही आगे सुषिला कार्ला कहती है कि हम चाहते हैं कि युवा पीढ़ी भविष्य में राज्य नेतृत्व की भूमिका निभाए। इस 10-बिंदुओं वाले समझौते में अच्छी शासन व्यवस्था, संवैधानिक सुधार और चुनावी प्रणाली में सुधार जैसी प्रमुख बातें शामिल हैं। ये वही मुद्दे हैं, जिन पर ZEN Z आंदोलन ने 8-9 सितंबर को जोर दिया था।

संबंधित पोस्ट
Bangladesh ब्राजील से करेगा Textile Trade! भारत को होगा ये फायदा
IND-RUSSIA Relation: दिल्ली पहुँचे पुतिन! अमेरिका में मची खलबली
USD vs INR: Shocking! अब एक अमेरिकी डॉलर 90 रुपय के बराबर