November 28, 2025
Pakistan

Pakistan

Pakistan के Airstrike में Afghanistan के नौ बच्चों व एक महिला की मौत

Pakistan: अफगान-पाक सीमा पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। अफ़ग़ान तालिबान सरकार ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान ने मंगलवार तड़के Khost, Kunar और Paktika प्रांतों में fresh airstrikes किए, जिनमें दस निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई। अफ़ग़ान सरकार के प्रवक्ता ज़बिहुल्लाह मुजाहिद ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर दावा किया कि Khost में एक नागरिक के घर को निशाना बनाया गया, जहां nine children और एक महिला की मौत हो गई। Kunar और Paktika में की गई अन्य स्ट्राइक्स में चार लोग घायल हुए। Pakistan की सेना और सरकार ने अब तक इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। इस घटना ने दोनों देशों के पहले से बिगड़े रिश्तों में और तनाव जोड़ दिया है।

Pakistan ने पेशावर हमले के बाद अफगानिस्तान पर किया प्रहार

बता दे कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब एक दिन पहले ही पाकिस्तान के Peshawar शहर में सुरक्षा बलों के मुख्यालय पर एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में three officers killed और 11 जवान घायल हुए। दो suicide bombers और एक हमलावर ने Federal Constabulary के परिसर पर धावा बोला था। हालांकि किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन संदेह Pakistan Taliban (TTP) पर जताया जा रहा है, जिसके कई नेता अफ़ग़ानिस्तान में छिपे होने की बात कही जाती है। Pakistan लगातार Kabul से आग्रह करता रहा है कि TTP को अपनी भूमि का उपयोग हमलों के लिए न करने दे, जबकि Afghan Taliban इन आरोपों से इनकार करता है।

अक्टूबर से चल रहा है दोनो देशो में तनाव

दोनों देशों के बीच यह नया तनाव अक्टूबर में हुए drone strikes और border clashes के बाद सामने आया है। उस समय हुई झड़पों में कई सैनिकों और नागरिकों की मौत हुई थी, जिसके बाद Qatar की मध्यस्थता में ceasefire हुआ था। हालांकि Istanbul में हुई दो दौर की बातचीत भी विवाद खत्म नहीं कर सकी। Pakistan का कहना है कि Afghanistan ने TTP गतिविधियों पर लिखित गारंटी देने से इनकार किया, जबकि Kabul का दावा है कि वह किसी भी देश के खिलाफ अपनी जमीन का उपयोग नहीं होने देता। ताज़ा एयरस्ट्राइक के आरोपों ने इस विवाद को एक बार फिर गंभीर मोड़ पर पहुंचा दिया है।

Share