राजा रघुवंशी हत्याकांड में जहां अब तक पांच आरोपियों की बात सामने आ रही थी, वहीं अब इस मामले में छठे शख्स की एंट्री ने पुलिस की नींद उड़ा दी है।
क्या था मामला?
मेघालय के शिलॉन्ग में राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया था। इस मामले में सोनम रघुवंशी, जो खुद राजा की पत्नी है, समेत कुल चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें सोनम का कथित प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है।सभी आरोपियों को हाल ही में शिलॉन्ग कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
अब नया खुलासा क्या है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शक है कि हत्या की साजिश में केवल पांच नहीं छह लोग शामिल थे। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस छठे किरदार की पहचान उजागर नहीं की है।पुलिस क्या कह रही है? फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। चाहे वो हत्या की साजिश हो, पैसे का लेन-देन हो, या किसी तीसरे पक्ष का दखल। पुलिस अधिकारियों ने छठे आरोपी को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।लेकिन जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें : राजा रघुवंशी हत्याकांड: पत्नी सोनम ने कबूला जुर्म, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
छठा किरदार कौन हो सकता है?
क्या ये कोई परिवार का सदस्य है?या फिर किसी बाहरी शख्स ने इस साजिश में हाथ बंटाया? इन सवालों के जवाब अभी सामने नहीं आए हैं । लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्द ही पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है।

संबंधित पोस्ट
श्याम की दुल्हन बन गईं बदायूँ की पिंकी: कृष्ण मूर्ति से लिए सात फेरे, गूँजा पूरा गाँव!
IndiGo की उड़ानें फिर पटरी पर: 10 दिसंबर तक पूरा नेटवर्क होगा सामान्य!
स्मृति मंधाना-पलाश मच्खल विवाद: शादी टूटने के बाद चीटिंग के आरोपों में नया ट्विस्ट, कोरियोग्राफर गुलनाज ने साफ किया झूठ