ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की 118 चौकियां तबाह, BSF का इतिहास रचने वाला जवाब

ना उकसाओगे, ना पछताओगे   लेकिन जब बात भारत की सरहदों की आती है, तो जवाब ऐसा होगा जिसे पाकिस्तान हमेशा याद रखेगा।  ऑपरेशन सिंदूर भारत की सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा किया गया अब तक का सबसे सशक्त जवाब है। जम्मू सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई बेमतलब गोलाबारी और ड्रोन हमलों के बाद, BSF ने न केवल जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान की 118 सैन्य चौकियों को तबाह कर दिया।

 क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

जम्मू सेक्टर के इंटरनेशनल बॉर्डर पर 9-10 मई की रात पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के 60 सीमा चौकियों और 49 फॉरवर्ड डिफेंस पोस्ट्स पर हमला किया गया। जवाब में बीएसएफ ने 76 पाकिस्तानी बॉर्डर आउटपोस्ट और 42 फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन्स (FDL) को ध्वस्त कर दिया।

 ड्रोन से हमला और महिला बहादुरी की मिसाल

पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल कर BSF पोस्ट्स पर बम गिराने की कोशिश की।इस हमले में भारत के 3 जवान हताहत हुए, लेकिन जवाब ऐसा मिला जिसने पाकिस्तानी रेंजर्स को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़ें : चेन्नई एयरपोर्ट पर फ्लाइट पर चमकी लेजर बीम, उतरते समय मचा हड़कंप, जांच शुरू

महिला कमांडो ने संभाली मोर्चा

इस पूरे ऑपरेशन में BSF की महिला कर्मियों ने भी अद्भुत साहस और नेतृत्व का परिचय दिया  सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी ने एक फॉरवर्ड पोस्ट की कमान संभाली। सिपाही मंजीत कौर, मलकीत कौर, ज्योति, सम्पा, स्वपना और अन्य ने फायरिंग में हिस्सा लिया और सीधे पाकिस्तानी पोस्ट्स को टारगेट किया।

6R पोस्ट का नाम बदलेगा अब कहलाएगा ऑपरेशन सिंदूर

BSF अब जम्मू के सांबा सेक्टर में स्थित अपनी प्रसिद्ध 6R पोस्ट का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” रखने जा रही है।साथ ही, इस ऑपरेशन में शहीद हुए दो जवानों के नाम पर अन्य दो चौकियों के नाम रखने का प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा गया है।

ऑपरेशन सिंदूर के दृश्य

पाकिस्तानी चौकियों से धुआं उठता दिखा

 पाकिस्तानी रेंजर्स पोस्ट छोड़कर भागते नजर आए

सटीक और योजनाबद्ध हमले से आतंक के ठिकाने तबाह

Share