January 24, 2026

पहलगाम हमला: मोदी बोले- देश एकजुट, सजा तय है

पहलगाम आतंकी हमला: पीएम मोदी का भावुक संदेश, कहा- आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट, दोषियों को मिलेगी सजा
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस दिल दहला देने वाली घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया और स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों को सख्त सजा दी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले को कश्मीर में लौटती शांति और प्रगति से बौखलाए आतंक के सरगनाओं की हताशा बताया। उन्होंने कहा, “जब कश्मीर में स्कूल-कॉलेजों में रौनक लौट रही थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था और युवाओं के लिए नए अवसर खुल रहे थे, तब देश के दुश्मनों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ।”

उन्होंने पहलगाम हमले को देश की एकता और शांति को चुनौती देने की कोशिश बताया। “यह हमला आतंकवाद को समर्थन देने वालों की कायरता को दर्शाता है। जब भारत तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है, तो कुछ ताकतें इसे रोकना चाहती हैं,” पीएम मोदी ने कहा।

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि इस हमले के बाद दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें फोन, पत्र और संदेश भेजकर हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “आज पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

पीएम मोदी ने यह भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा और इस हमले में शामिल हर शख्स को उसके अपराध की सजा जरूर मिलेगी। “हमारी सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। हम आतंक के खिलाफ अपने संघर्ष को और सख्त करेंगे।”

उन्होंने देशवासियों की भावनाओं को आवाज देते हुए कहा, “यह हमला केवल जम्मू-कश्मीर पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर है। हर राज्य, हर भाषा, हर क्षेत्र का नागरिक आज गुस्से और शोक में है। देश की एकता ही हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है।”

पीएम मोदी ने कहा कि यह समय देश के संकल्प को और मजबूत करने का है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को समर्थन दें। “आज जब मैं आपसे अपने दिल की बात कर रहा हूं, तो मेरे भीतर गहरी पीड़ा है। लेकिन उसी पीड़ा से जन्म लेता है संकल्प – आतंकवाद को जड़ से मिटाने का।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब ऐसे हमलों को चुपचाप सहन नहीं करेगा। “हम न तो डरेंगे, न झुकेंगे और न रुकेंगे। आतंक के हर चेहरे को बेनकाब कर, उसे सजा दिलाना हमारा कर्तव्य है।”

प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश न केवल भारत की आतंकवाद के प्रति नीति को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि अब देश आतंकियों के खिलाफ निर्णायक मोर्चे पर है। पहलगाम की त्रासदी ने एक बार फिर साबित किया है कि भारत की एकता और उसकी सुरक्षा पर कोई भी हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share