पाकिस्तान इन दिनों हर मोर्चे पर पराजित दिखाई दे रहा है। पहले भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने उसकी रणनीति को ध्वस्त किया और अब एशिया कप में मिली करारी हार ने उसकी हताशा को और बढ़ा दिया है। यह हताशा अब बयानबाज़ी और बेतुके आरोपों में साफ झलक रही है।
सूचना मंत्री का विवादित बयान
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अत्ता उल्लाह ने भारतीय क्रिकेट टीम पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि भारतीय खिलाड़ी मैच के बाद हाथ मिलाने से बचते हैं और यही खेल भावना की कमी है। उन्होंने भारत को “morally bankrupt” तक कह डाला। इतना ही नहीं, उन्होंने यह दावा भी किया कि मैच रेफरी ने जानबूझकर पाकिस्तान को हाथ मिलाने से रोका।
पूर्व खिलाड़ियों की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने एक टीवी शो पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उनका आरोप था कि सूर्यकुमार ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया।वहीं, शोएब अख्तर ने भी इस विवाद में कूदते हुए कहा कि हाथ न मिलाना खेल भावना के खिलाफ है।
ICC की स्पष्ट प्रतिक्रिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को ICC तक पहुंचाया और शिकायत दर्ज कराई कि रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान को हाथ मिलाने से मना किया। लेकिन ICC ने इस शिकायत को पूरी तरह खारिज कर दिया। साथ ही यह भी साफ किया कि पायक्रॉफ्ट मैच रेफरी के तौर पर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।
असली मुद्दा क्या है?
अब बड़ा सवाल यही है क्या यह सचमुच केवल एक ‘हैंडशेक’ का मामला है? या फिर यह हार की बौखलाहट है?विश्लेषकों का मानना है कि पाकिस्तान हार को पचा नहीं पा रहा और इसलिए हर मोर्चे पर नैरेटिव की जंग छेड़ रहा है। कभी भारतीय सेना की कार्रवाई पर हंगामा, तो कभी क्रिकेट के मैदान की शिकस्त पर अनर्गल बयानबाज़ी।
भारत की परिपक्वता
भारत की ओर से अब तक इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया गया है। यह स्पष्ट करता है कि भारत एक जिम्मेदार देश की तरह व्यवहार कर रहा है, जबकि पाकिस्तान हताशा में बेतुके आरोपों का सहारा ले रहा है।
खेल भावना का असली मतलब
खेल भावना का असली अर्थ सिर्फ हाथ मिलाना नहीं है। यह हार को स्वीकार कर आगे बढ़ने की क्षमता में झलकता है। भारत ने मैदान पर जीत हासिल की और गरिमा के साथ चुप्पी साध ली। वहीं पाकिस्तान अब भी हार से उबर नहीं पा रहा।शायद पाकिस्तान को यह समझने में अभी लंबा वक्त लगेगा कि सम्मान खेल भावना से मिलता है, बेतुके आरोपों से नहीं।
संबंधित पोस्ट
मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़े गए अवैध विदेशी जीव और कस्टम की कार्रवाई
अफगानिस्तान में महिला पत्रकारों के अधिकारों पर संकट, तालिबान ने संवाद से किया इनकार
क्रिप्टो मार्केट में $19 बिलियन का ऐतिहासिक नुकसान, बिटकॉइन में भारी गिरावट