Pakistan के कराची शहर में एक शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचाई है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। राहत और बचाव कार्य के दौरान मलबे से 8 और शव बरामद किए गए हैं, जबकि दर्जनों घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।यह आग कराची के सदर कमर्शियल इलाके में स्थित गुल प्लाजा में लगी थी, जो थोक और खुदरा कारोबार के लिए जाना जाता है। आग पर रविवार रात तक काबू पा लिया गया, लेकिन इसके बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाश तेज कर दी गई।
Pakistan: मलबे से मिले 8 और शव
रेस्क्यू 1122 के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर आबिद जलाल ने बताया कि आग बुझने के बाद मलबे की तलाशी के दौरान 8 शव और मिले हैं, जिनमें से कुछ बुरी तरह झुलसे हुए थे। उन्होंने कहा कि आग की वजह से इमारत लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
Pakistan मे इमारत के हिस्से ढहने का खतरा
आबिद जलाल के मुताबिक, कमजोर हो चुके खंभों के चलते गुल प्लाजा का एक पिछला और एक सामने का हिस्सा ढह गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मॉल के और ढहने की आशंका को देखते हुए बचावकर्मी बेहद सावधानी से काम कर रहे हैं और अब भी फंसे लोगों की तलाश जारी है।
1200 से ज्यादा दुकानें थीं गुल प्लाजा में
गुल प्लाजा में सभी मंजिलों को मिलाकर करीब 1200 दुकानें थीं। Pakistan का मॉल 1980 के दशक की शुरुआत से कराची की एम. ए. जिन्ना रोड पर स्थित एक प्रमुख व्यावसायिक लैंडमार्क माना जाता रहा है। कराची के DIG सैयद असद रजा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई हिस्सों में अभी भी तलाशी पूरी नहीं हो सकी है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गुल प्लाजा कराची में आग लगने वाला पहला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं है।
- दिसंबर 2024 में गुल प्लाजा से सटी एक पुरानी इमारत में आग लगी थी।
- साल 2012 में कराची के बाल्डिया टाउन स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री में आग लगने से कम से कम 259 लोगों की मौत हो गई थी।
जांच के आदेश
प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जाएगी।

संबंधित पोस्ट
Jharkhand: हाईकोर्ट में वकील और जज के बीच विवाद, अवमानना का नोटिस जारी
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?