राजनाथ सिंह का जोरदार हमला: ‘कट्टा-लालटेन का दौर खत्म, बिहार बनेगा मिसाइल हब’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की रैलियों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। गया और औरंगाबाद की रैलियों में उन्होंने कहा, “कट्टा और लालटेन का दौर हमेशा के लिए खत्म हो चुका है। अब बिहार मिसाइलें और तोपें बनाएगा।” सिंह ने जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार बिहार को रक्षा और उद्योग का नया केंद्र बनाएगी। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर जाति-धर्म के नाम पर विभाजन और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया। “सार्थक राजनीति सच्चाई बोलकर होती है, झूठ फैलाकर नहीं। राहुल गांधी अगर वोट चोरी का दावा कर रहे हैं, तो चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएं,” सिंह ने चुटकी ली। उन्होंने बिहार को ‘विकसित राज्य’ बनाने का वादा दोहराया, जो एनडीए की प्राथमिकता है। यह बयान विपक्ष के ‘जंगलराज’ आरोपों का जवाब था, जहां सिंह ने कहा कि एनडीए ने बिहार की छवि सुधारी है।
प्रशांत किशोर का पलटवार: ‘जंगलराज का डर पुराना, जनसुराज नया विकल्प’
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला। एक रैली में उन्होंने कहा, “बीजेपी और नीतीश कुमार दशकों से जंगलराज का डर दिखाकर वोट लेते आए हैं, लेकिन अब जनता नया विकल्प चाहती है – जनसुराज।” किशोर ने दावा किया कि एनडीए के पास ‘कहने को कुछ नया नहीं बचा’। उन्होंने पहली फेज की 65% वोटिंग को ‘परिवर्तन की लहर’ बताया, जहां प्रवासी मजदूर ‘बदलाव’ के लिए लौटे। “मोदी जी सही कहते थे जब विकल्प नहीं था, लेकिन अब जनसुराज है,” किशोर ने कहा। उन्होंने गुजरात को प्राथमिकता देने का आरोप लगाते हुए बिहार में फैक्टरियां लाने की मांग की। किशोर ने एनडीए की महिलाओं को 10,000 रुपये की योजना पर तंज कसा, “युवा अपना भविष्य 10,000 के लिए बर्बाद नहीं करेंगे।” जन सुराज ने 200 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जो त्रिकोणीय मुकाबले को तीव्र बना रहा है।
समस्तीपुर VVPAT विवाद: मॉक पोल की स्लिप्स, अधिकारी निलंबित; विपक्ष सतर्क
समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से चुनावी हंगामा मच गया। एक कॉलेज के पास सड़क पर VVPAT स्लिप्स बिखरी मिलीं, जिसका वीडियो वायरल होने पर आरजेडी ने ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया। चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई की और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर को निलंबित कर दिया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने स्पष्ट किया, “ये मॉक पोल की स्लिप्स हैं, जो EVM टेस्टिंग के दौरान बनीं। असली वोटिंग प्रक्रिया सुरक्षित है।” डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि स्लिप्स डिस्पैच सेंटर के पास मिलीं और उम्मीदवारों को सूचित किया गया। एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू हो गई। विपक्षी नेता मनोज झा ने स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। यह घटना पहली फेज की 64.66% रिकॉर्ड वोटिंग के बाद आई, जहां आयोग ने पारदर्शिता का दावा किया।
ओवैसी का विपक्ष पर तंज: ‘हम बीजेपी की बी-टीम नहीं, खुद आईने में देखें’
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्ष के ‘बीजेपी की बी-टीम’ आरोप पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “हम बीजेपी की बी-टीम नहीं हैं। विपक्ष को खुद अपने भीतर झांकने की जरूरत है। अगर वे बार-बार हार रहे हैं, तो जिम्मेदारी खुद लें।” ओवैसी ने तेजस्वी यादव के ‘एक्सट्रीमिस्ट’ बयान पर चुटकी ली, “बाबू, एक्सट्रीमिस्ट को अंग्रेजी में लिखकर बताओ।” सीमांचल में रैलियों के दौरान उन्होंने कहा कि AIMIM धर्मनिरपेक्ष वोटों का विभाजन नहीं, बल्कि तीसरा विकल्प है। पार्टी ने 25 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, खासकर सीमांचल के 24 क्षेत्रों में। ओवैसी ने महागठबंधन को गठबंधन न मानने का आरोप लगाया, “हमने लालू और तेजस्वी को पत्र लिखे, लेकिन जवाब नहीं मिला।” AIMIM ने आजाद समाज पार्टी और अपनी जनता पार्टी से गठबंधन किया है।
यह भी पढ़ें : केरल CM पिनराई विजयन का साउदर्न रेलवे पर RSS गीत विवाद: वंदे भारत उद्घाटन में सांप्रदायिक रंग?
अमित शाह का दावा: ‘एनडीए को 160+ सीटें, घुसपैठ मुक्त बिहार बनाएंगे’
गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्णिया, कटिहार और सुपौल की रैलियों में एनडीए की जीत का ऐलान किया। उन्होंने कहा, “एनडीए को इस बार 160 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।” शाह ने सीमांचल में अवैध घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाया, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीमांचल को घुसपैठियों का अड्डा बनाना चाहते हैं। हम हर अवैध प्रवासी को चिह्नित करेंगे, वोटर लिस्ट से नाम हटाएंगे और देश से बाहर करेंगे।” उन्होंने वादा किया कि अगले पांच साल में घुसपैठ, अतिक्रमण और अवैध कारोबार खत्म हो जाएगा। शाह ने विपक्ष को ‘ठगबंधन’ कहा और कहा कि पहली फेज में ही महागठबंधन साफ हो गया। एनडीए की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार ‘विकसित राज्य’ बनेगा। कांग्रेस ने शाह के दावे को ‘फर्जी चाणक्य’ बताकर खारिज किया।

संबंधित पोस्ट
PM मोदी का ‘सिक्सर’ बयान,RJD पर तीखा वार या चुनावी स्टाइल डायलॉग? बिहार राजनीति में गर्मी
बिहार चुनाव: स्पेशल ट्रेनों पर सिब्बल के आरोप, ECI-BJP गठजोड़ का दावा!
पूर्व CIA अधिकारी रिचर्ड बार्लो का धमाका: अमेरिका ने पाक परमाणु कार्यक्रम को जानबूझकर बढ़ावा दिया, ‘इस्लामिक बम’ का राज खुला