संविधान निर्माता और दलित समाज के महान नेता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उनके विचारों को याद किया और कहा कि देश उनके बताए रास्ते पर चलकर ही सच्चे अर्थों में विकास कर सकता है।
अंबेडकर सिर्फ नाम नहीं विचार हैं – सुरजेवाला
श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा डॉ. अंबेडकर सिर्फ संविधान के शिल्पकार नहीं थे, वे सामाजिक समानता भाईचारे और मानवाधिकारों के प्रतीक हैं। आज जब समाज में विभाजन की राजनीति हो रही है, तब अंबेडकर के विचार पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरी हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : बैसाखी के पावन अवसर पर स्वर्ण मंदिर में जगमगाई आस्था, खूबसूरत आतिशबाज़ी ने मोहा मन
राजनीतिक संदेश भी दिया
सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज खुद को अंबेडकर का अनुयायी बताते हैं, वो उनके विचारों के सबसे बड़े विरोधी हैं। संविधान को कमजोर करने वाले लोग डॉ. अंबेडकर के नाम का इस्तेमाल सिर्फ दिखावे के लिए कर रहे हैं।
कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
डॉ. अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस के कई अन्य नेता और कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। “जय भीम” और “संविधान बचाओ” जैसे नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस नेताओं ने अंबेडकर को याद करते हुए पोस्ट साझा किए। डॉ. अंबेडकर की जयंती पर रणदीप सुरजेवाला का यह संदेश साफ है । जब संविधान पर सवाल उठ रहे हों, तब बाबा साहेब के आदर्शों को फिर से समझने और अपनाने की ज़रूरत है। अंबेडकर का सपना था एक ऐसा भारत, जहां हर नागरिक को समान अधिकार मिले उस सपने को पूरा करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

संबंधित पोस्ट
‘Board of Peace’: शहबाज शरीफ ने ट्रंप से बढ़ाई नजदीकियां, दुनिया भर में चर्चा का विषय
India: दुनिया की अगली सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति?
Supreme Court: धार भोजशाला में अलग रास्ते और स्थान तय, पूजा और नमाज शांतिपूर्ण होंगे