क्रिकेट फैंस के बीच पिछले कुछ समय से यह चर्चा गर्म थी कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से भी संन्यास लेने वाले हैं।दरअसल, रोहित पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद टी20 क्रिकेट से अलविदा कह चुके हैं।इसके बाद 7 मई को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया था।इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि शायद अब वह वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे।
इंस्टाग्राम पर किया बड़ा ऐलान
इन सब अफवाहों को खत्म करते हुए रोहित शर्मा ने खुद मैदान में वापसी का एलान किया है।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नेट्स में जमकर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।वीडियो में रोहित कहते हैं मैं फिर से यहां हूं…और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।इस बयान से साफ हो गया कि वनडे से रिटायरमेंट की खबरें सिर्फ अफवाह हैं और हिटमैन अभी कहीं नहीं जा रहे।
पूरी तैयारी में कप्तान
रोहित शर्मा अब भारत की अगली वनडे सीरीज की तैयारी में जुट चुके हैं।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज का आगाज़ 19 अक्टूबर से होने वाला है।इस दौरे के लिए अभी एक महीने से भी ज्यादा समय बाकी है, लेकिन रोहित ने पहले ही अपनी बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है।यह दिखाता है कि कप्तान पूरी फॉर्म में लौटने के लिए कितने गंभीर हैं।
फैंस की राहत और उत्साह
रोहित शर्मा के इस बयान के बाद भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली है।सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी खुशी जता रहे हैं।
हर कोई यही कह रहा है कि अब अक्टूबर में एक बार फिर हिटमैन की धमाकेदार बल्लेबाज़ी देखने को मिलेगी।ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ रोहित का अनुभव और आक्रामक अंदाज़ टीम इंडिया के लिए बड़ी ताकत साबित होगा।

संबंधित पोस्ट
Rahul Gandhi ने बढ़ते प्रदूषण पर किया सरकार का घेराव!
Lok Sabha में गरजे Amit Shah! कहा चुनाव आयोग पर कांग्रेस का दोहरा मापदंड स्वीकार नहीं
Indigo संकट पहुँचा Delhi High Court! केंद्र सरकार को लगी फटकार