November 14, 2025

25 लाख की सैलरी, फिर भी अश्लील वीडियो क्यों? जैसलमेर वायरल गर्ल केस में चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान के जैसलमेर से सामने आया एक वायरल वीडियो कांड पूरे देश को हैरान कर गया है। एक युवती द्वारा 70 साल के बुजुर्ग के साथ अश्लील हरकत करते हुए वीडियो सामने आने के बाद जहां सोशल मीडिया पर बवाल मचा, वहीं अब गिरफ्तारी के बाद जो बातें सामने आईं, वे और भी चौंकाने वाली हैं।

 सॉफ्टवेयर इंजीनियर, 25 लाख की सालाना सैलरी

पुलिस जांच में सामने आया है कि ये युवती नोएडा की एक आईटी कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी। उसकी सालाना सैलरी लगभग 25 लाख रुपये थी।तो सवाल उठता है इतनी अच्छी नौकरी और कमाई होने के बावजूद वह इस रास्ते पर क्यों गई?

 जल्दी पैसा कमानेकी खतरनाक सोच ने डुबोया

जांच में सामने आया कि युवती का संबंध एक ऐसे सोशल ग्रुप से जुड़ गया, जिसमें उसकी महिला सहकर्मी भी शामिल थीं। उन्हीं में से कुछ ने उसे बताया कि विदेशी पोर्न साइट्स पर अश्लील कंटेंट अपलोड करके कुछ ही दिनों में लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं।ये रास्ता आसान है, रातों-रात लाइफ सेट हो जाएगी  यही सोचकर युवती ने गलत रास्ता अपना लिया।

यह भी पढ़ें : ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की 118 चौकियां तबाह, BSF का इतिहास रचने वाला जवाब

मध्यमवर्गीय सोच में बदलाव और लालच का जाल

युवती मिडिल क्लास फैमिली से आती थी।अचानक हाथ में आया पैसा, ऊंची जीवनशैली और तेजी से बदलती सोच ने उसे ग़लत दिशा में मोड़ दिया।उसका बॉयफ्रेंड इस पूरे रैकेट में उसका सहयोगी बन गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार, केस दर्ज

पुलिस ने वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद युवती और उसके बॉयफ्रेंड दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।उन पर आईटी एक्ट, अश्लीलता और सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

समाज को क्या सबक?

ये मामला सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती लालच, मानसिकता की गिरावट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के दुरुपयोग का प्रतीक है।आज के युवा वर्ग के लिए ये एक चेतावनी है कि ‘शॉर्टकट्स’ सिर्फ सफलता नहीं, अक्सर विनाश भी लाते हैं।

Share