October 15, 2025

हिंडनबर्ग केस में अडानी ग्रुप को SEBI की क्लीन चिट, निवेशकों को बड़ी राहत

SEBI ने अडानी ग्रुप को दी क्लीन चिट हिंडनबर्ग केस में अडानी ग्रुप को SEBI ने क्लीन चिट दे दी है। यह रिपोर्ट निवेशकों और शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। एडवोकेट रायन करंजावाला ने कहा कि अब अडानी ग्रुप को अपने बचाव में वकीलों की जरूरत नहीं, क्योंकि SEBI की जांच रिपोर्ट ने सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।

जांच में क्या मिला

SEBI की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि न तो इनसाइडर ट्रेडिंग का कोई सबूत मिला। न ही स्टॉक मैनिपुलेशन हुआ।और न ही कोई फर्जी ट्रांज़ैक्शन सामने आया। इस रिपोर्ट से यह साफ हो गया कि हिंडनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई ठोस प्रमाण नहीं थे।

गौतम अडानी का बयान

जांच के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि उन्हें निवेशकों के किसी भी नुकसान पर खेद है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि शेयर बाज़ार में उतार-चढ़ाव सामान्य है और इसमें जोखिम हमेशा बना रहता है। अडानी ने हिंडनबर्ग के शॉर्ट सेल करने के आरोपों का भी उल्लेख किया और कहा कि ऐसे में शेयर बाज़ार में गिरावट का जिम्मेदार केवल बाजार की प्रक्रियाएँ हैं, न कि किसी कंपनी की अनियमितता। दरअसल, हिंडनबर्ग खुद मान चुका था कि उसने अडानी के शेयर शॉर्ट सेल किए थे। यह तथ्य अब SEBI की क्लीन चिट के साथ और भी स्पष्ट हो गया है।

यह भी पढ़ें : ट्रंप-जिनपिंग बैठक: टिकटॉक डील पर अमेरिका और चीन के बीच अहम चर्चा

निवेशकों और शेयरहोल्डर्स के लिए राहत


SEBI की रिपोर्ट ने निवेशकों और शेयरहोल्डर्स को मानसिक राहत दी है। अब बाजार में अडानी ग्रुप के शेयरों पर भरोसा बढ़ने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रिपोर्ट निवेशकों के लिए विश्वास बहाल करने वाली है और भविष्य में निवेश के लिए सकारात्मक संकेत देती है।

Share