लखनऊ: तहज़ीब के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। वीडियो में एक लड़की चलती बाइक पर बैठकर अपने साथी लड़के को चप्पलों से लगातार पीटती नजर आ रही है।
20 सेकेंड में 14 चप्पलें!
यह वायरल वीडियो लगभग 20 सेकेंड का है, जिसमें लड़की ने लगातार 14 बार चप्पल से मार कर लड़के की पिटाई की। और हैरानी की बात ये रही कि लड़का बिलकुल शांत रहा न तो उसने कोई विरोध किया न कुछ कहा।
कहां का है मामला?
यह घटना लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके की है और 19 मई की बताई जा रही है। सड़क पर चलती ट्रैफिक के बीच यह सब हुआ, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया।
पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होने के बाद इंदिरा नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं मिली है। बाइक का नंबर भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शिकायत मिलते ही क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो के सामने आते ही लोग हैरान और नाराज़ हैं। कुछ इसे महिला द्वारा की गई सार्वजनिक हिंसा बता रहे हैं, तो कुछ ने लड़के की चुप्पी को चौंकाने वाला बताया है।कुछ यूज़र्स ने तो पुराने लखनऊ केस की याद भी ताज़ा कर दी जब एक लड़की ने कैब ड्राइवर को सरेआम थप्पड़ मारा था।

संबंधित पोस्ट
रंगा रेड्डी सड़क हादसा: 24 की मौत, 20 घायल; पीएम ने 2 लाख मुआवजा, सीएम ने 5 लाख घोषित!
इसरो की नई उड़ान: 4,410 किग्रा. का CMS-03 ‘बाहुबली’ से अंतरिक्ष में स्थापित!
ऋषिकेश में तनु रावत विवाद: संस्कृति की आड़ में अभिव्यक्ति की आज़ादी पर सवाल