Sid-Kiara Baby Name: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आए दिन सुर्खियों में बने रहते है। पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी हिट है। फिलम शेरशाह से शुरु हुआ सिड- कियारा की जोड़ी इतनी हिट हुई की दोनो ने एक दूसरे को डेट किया फिर शादी के बंधंन में भी बंधे। वहीं हाल ही में बॉलीवुड के इस पावर कपल के घर में बेटी का जन्म हुआ है। वहीं आज दोनो ने अपनी बेटी के नाम को भी सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। जिसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर एक बार फिर सिड-कियारा ट्रेंड कर रहे है। तो खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Sid-Kiara Baby Name: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा ने लिखा ये कैप्शन
जानकारी के लिए बता दे कि इसी साल 15 जुलाई को सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर में नन्ही परी ने दस्तक दी है। वहीं आज दोनो ने अपनी बेटी को एक खूबसूरत नाम दिया और उसे लोगो के बीच साझा भी किया है। बता दे कि सोशल मीडिया पर एक बेहद क्यूट तस्वीर साझा करे हुए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी बेटी के नाम को साझा किया है। बता दे कि कपल ने अपनी बेटी का नाम सरायाह मल्होत्रा रखा है। वहीं तस्वीर को साझा करते हुए कपल ने एक कैप्शन भी लिखा है जिसने लोगो का खूब ध्यान खंचा है।
जाने क्या है नाम का मतलब
बात अगर Sid-Kiara Baby Nam के पोस्ट के कैप्शन क करें तो, कपल ने कैप्शन में लिखा (From our prayers, to our arms… our divine blessing, our princess, Saraayah Malhotra). वहीं कपल द्वारा लिखे गए इस कैप्शन से ये साफ है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियार आडवाणी अपनी परी से बेहद प्यार करते है। इसके अलावा बात अगर सिड-कियारा की बेटी के नाम की करें तो सियाराह का मतलब है राजकुमारी। अपनी क्यूट प्रिंसेज़ का नाम सिड-कियारा ने राजकुमारीयों वाला ही रखा है।

संबंधित पोस्ट
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने बिग बॉस के घर के नए बादशाह
Bigg Boss 19: सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग, किसके नाम होगी ट्रॉफी
Smriti Mandhana: टूट गए रिश्तें, अलग हुए पलाश और स्मृति