राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 का समापन हुआ। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीएम ने प्रदर्शनी में लगे विभिन्न स्टार्टअप उत्पादों का अवलोकन किया और मंच से प्रदेश की उपलब्धियों के साथ-साथ भविष्य की दिशा पर अपने विचार रखे।

यूपी का नया परिचय फियरलेस बिजनेस से ट्रस्ट ऑफ बिजनेस तक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले साढ़े आठ सालों में सुरक्षा और विश्वास का ऐसा माहौल बनाया है कि आज प्रदेश फियरलेस बिजनेस का केंद्र बन चुका है। उन्होंने बताया कि जहां पहले केवल ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात होती थी, वहीं अब यूपी की पहचान ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस बन गई है।योगी ने साफ कहा कि व्यवसाय के लिए तीन चीजें जरूरी हैं सुरक्षा, सुगमता और मजबूत इकोसिस्टम, और ये तीनों ही आज उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं।

युवाओं और वैज्ञानिकों को पंख दे रही सरकार
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी सरकार केवल नीतियां बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि वह युवाओं, उद्यमियों और वैज्ञानिकों के विचारों को पंख दे रही है। उन्होंने कहा हम प्रयोगशाला से उद्योग तक युवाओं का साथ दे रहे हैं। हर शोध उत्पाद बने, हर उत्पाद उद्योग बने और हर उद्योग भारत की शक्ति बने। यही विकसित भारत और विकसित यूपी का मंत्र है।
पीएम मोदी को धन्यवाद और विज्ञान पर जोर
योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग से ही लखनऊ में इस कॉन्क्लेव का आयोजन संभव हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान और तकनीक में जितना निवेश होगा, समाज उतना ही प्रगतिशील बनेगा और वही देश भविष्य में दुनिया का नेतृत्व करेगा।

भारत और यूपी का स्टार्टअप इकोसिस्टम
सीएम ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि आज भारत में लगभग 1 लाख 90 हजार स्टार्टअप सक्रिय हैं। अमेरिका और ब्रिटेन के बाद भारत तीसरे स्थान पर है।यूपी की बात करें तो यहां 17 हजार से ज्यादा स्टार्टअप काम कर रहे हैं। इनमें 8 यूनिकॉर्न, 72 इनक्यूबेटर्स और 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी शामिल हैं।प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 137 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है।
यूपी की नई पहचान
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का लक्ष्य सिर्फ ईज ऑफ डूइंग बिजनेस तक सीमित नहीं है। अब प्रदेश की असली पहचान ट्रस्ट ऑफ डूइंग बिजनेस है। यही भरोसा यूपी को स्टार्टअप इकोसिस्टम में केवल सहभागी ही नहीं, बल्कि लीडर बनने की ओर ले जा रहा है।

संबंधित पोस्ट
बिहार चुनाव 2025: पप्पू यादव ने दिए संन्यास के संकेत, रोहिणी आचार्य को सलाह!
बिहार चुनाव 2025: अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हार-जीत से सीखने का संदेश!
बिहार चुनाव 2025: रोहिणी आचार्य का राजनीति से संन्यास, परिवार से भी नाता तोड़ा!