नालंदा में छात्र की बेरहमी से पिटाई, टीचर ने डंडे से पीटा और दी गालियां, वीडियो वायरल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोचिंग टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई की। क्लासरूम में मौजूद अन्य छात्रों के सामने शिक्षक ने न सिर्फ छात्र को डंडे से मारा, बल्कि उसे भद्दी-भद्दी गालियां भी दीं। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गुरु  बना “कलयुगी हत्यारा”

यह मामला बिहार थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट स्थित बिग डाटा फिजिक्स क्लासेस का है। वायरल वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि शिक्षक एक छात्र के बाल पकड़कर उसे पीट रहा है और गालियां दे रहा है। क्लास में अन्य स्टाफ भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज 11 बजे कैबिनेट की अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

 वीडियो वायरल, लोग बोले- ऐसे तो बाप भी बेटे को नहीं पीटता

इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो किसी छात्र ने क्लास में ही रिकॉर्ड कर लिया, जो अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,

अगर यही बच्चा उस टीचर का बेटा होता तो क्या वो ऐसे पीटता?

संस्थान के संचालक निर्मल कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि दो छात्रों के बीच सीट को लेकर बहस हुई थी। शिक्षक ने सिर्फ समझाने और अनुशासन बनाए रखने के लिए हल्की पिटाई की थी। दोनों छात्रों के अभिभावकों को बुलाया गया लेकिन एक छात्र ही पहुंचा।  क्या समझाने के नाम पर इस हद तक मारपीट जायज़ है? शिक्षक के पास छात्र को गालियां देने का अधिकार किसने दिया? यदि यही छात्र मानसिक रूप से टूट जाता, तो इसका ज़िम्मेदार कौन होता?

जनता की मांग कड़ी कार्रवाई हो

लोगों का कहना है कि ऐसे शिक्षकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई और “गुरु” अपने हाथों से शिक्षा को शर्मसार न करे।

Share