January 23, 2026

Border 2’ टीज़र लॉन्च भावनाओं से भरा सनी देओल का फौलादी कमबैक, पिता धर्मेंद्र की याद में छलक पड़े आंसू

मुंबई : जब फौलादी साहस और भावनाएं एक साथ मिलती हैं, तब स्क्रीन पर सिर्फ़ सीन नहीं दिखते—दिल की आवाज़ भी सुनाई देती है। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला 16 दिसंबर को मुंबई में, जब बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Border 2’ का टीज़र लॉन्च किया गया। यह मौका सिर्फ़ एक फिल्म के प्रमोशन का नहीं था, बल्कि सनी देओल के जीवन के सबसे भावुक पलों में से एक बन गया।अपने पिता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद, सनी देओल पहली बार बड़े पर्दे पर लौटे। ऐसे में ‘Border 2’ का यह टीज़र लॉन्च इवेंट उनके लिए निजी और भावनात्मक दोनों ही स्तर पर बेहद खास था।

क्रिसमस से पहले फैन्स को मिला बड़ा तोहफा

‘Border’ जैसी आइकॉनिक देशभक्ति फिल्म के सीक्वल का इंतज़ार दर्शक सालों से कर रहे थे। क्रिसमस से पहले Border 2 का टीज़र रिलीज़ कर मेकर्स ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज़ दिया। जैसे ही सनी देओल स्टेज पर आए, पूरा हॉल तालियों और जयकारों से गूंज उठा।सनी देओल का अंदाज़ वही पुराना, फौलादी और गंभीर था, लेकिन इस बार उनकी आंखों में कुछ अलग ही चमक और नमी थी।

आवाज़ कहाँ तक जानी चाहिए… लाहौर तक’ और भर आईं आंखें

टीज़र लॉन्च इवेंट का सबसे भावुक पल तब आया, जब सनी देओल ने मंच पर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘Border’ का आइकॉनिक डायलॉग दोहराया आवाज़ कहाँ तक जानी चाहिए… लाहौर तक जैसे ही यह डायलॉग उनके मुंह से निकला, उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। यह सिर्फ़ एक डायलॉग नहीं था, बल्कि उनके दिल की गहराई से निकली भावना थी। उस पल साफ़ महसूस किया जा सकता था कि सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र को याद कर रहे हैं।

खड़े होकर तालियां बजाते फैन्स

सनी देओल की भावनाओं को देखकर वहां मौजूद फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपनी सीटों से खड़े हो गए। तालियों की गूंज मानो यह कह रही थी कि ये सिर्फ़ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक बेटा है जो अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जहां लोग सनी देओल की ईमानदारी और भावनात्मक जुड़ाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सनी देओल का दमदार कमबैक

काफी समय से बड़े पर्दे से दूर रहे सनी देओल का यह कमबैक सिर्फ़ करियर की वापसी नहीं, बल्कि भावनात्मक पुनर्जन्म जैसा है। उनके चेहरे पर दिख रहा दर्द, गर्व और आत्मविश्वास—तीनों ने यह साफ कर दिया कि ‘Border 2’ उनके लिए बेहद निजी फिल्म है।

Share