बिहार की राजनीति में तेज़ी से उबाल आ रहा है। तेज प्रताप यादव इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है अनुष्का यादव से उनका कथित प्रेम संबंध और इसके चलते RJD से उनका निष्कासन तेज प्रताप को प्यार में मिली सज़ा, पिता को भेजा ‘गुप्त’ संदेश; RJD में मच सकता है बड़ा बवाल?
बिहार की राजनीति में तेज़ी से उबाल आ रहा है। तेज प्रताप यादव इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है अनुष्का यादव से उनका कथित प्रेम संबंध और इसके चलते RJD से उनका निष्कासन।
लालू यादव ने लिया बड़ा फैसला
तेज प्रताप यादव को उनके पिता और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला तब लिया गया जब तेज प्रताप और अनुष्का यादव की प्रेम कहानी सार्वजनिक हुई।पार्टी और परिवार ने इस रिश्ते को लेकर आपत्ति जताई और सख्त कार्रवाई करते हुए तेज को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
तेज प्रताप का इमोशनल पोस्ट, ‘जयचंदों‘ पर निशाना
निष्कासन के बाद तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा, जो अब वायरल हो चुका है।पोस्ट में लिखाM मेरे प्यारे मम्मी-पापा… मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सबकुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए ना कि कुछ औ तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने पोस्ट के आखिर में एक गुप्त लेकिन बेहद साफ संदेश भी दिय पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे इस एक लाइन ने RJD के अंदर गहराए मतभेदों की ओर इशारा कर दिया है। तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि पार्टी में ऐसे लोग भी हैं जो अंदर से नुकसान पहुंचा रहे हैं।
RJD में मच सकती है खलबली
तेज प्रताप का यह बयान और पोस्ट अब राजनीतिक भूचाल ला सकता है।राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि तेज प्रताप ने इस पोस्ट के जरिए लालू यादव को अलर्ट किया है कि RJD में कुछ “जयचंद” सक्रिय हैं।क्या यह संकेत तेजस्वी यादव खेमे की ओर है?या फिर पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता पर सीधा निशाना?यह कहना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन इतना तय है कि तेज प्रताप की यह चाल सिर्फ इमोशनल नहीं, रणनीतिक भी है।
अब क्या होगा तेज प्रताप का अगला कदम?
अब सबकी नजरें तेज प्रताप यादव के अगले राजनीतिक कदम पर टिकी हैं।क्या वो कोई नया मंच बनाएंगे?क्या परिवार से बातचीत की कोशिश करेंगे?या RJD को बड़ा झटका देने की तैयारी में हैं?जो भी हो, इतना तय है कि बिहार की राजनीति में सस्पेंस और ड्रामा अभी थमा नहीं है।

संबंधित पोस्ट
Lok Sabha में गरजे Amit Shah! कहा चुनाव आयोग पर कांग्रेस का दोहरा मापदंड स्वीकार नहीं
Indigo संकट पहुँचा Delhi High Court! केंद्र सरकार को लगी फटकार
Rahul Gandhi: सदन छोड़ राहुल गाँधी चले विदेश…., BJP ने उठाए सवाल