December 9, 2025
Tere Ishq Mein

Tere Ishq Mein

Tere Ishq Mein: धनुष और कृति सेनन की फिल्म मचा रही धमाल

Tere Ishq Mein: इन दिनों सूपरस्टार धनूष अपनी फिल्म ‘तेरे इश्क मे’ के लिए लोग क बीच चर्चा का विषय बने हुए है। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई भी कर ली है। जिसके बाद धनूष और Kriti Sanon की ये फिल्म ऑडियंस के बीच तहलका मचा रही है। वहीं बात अगर फिल्म के ओपनिंग की करे तो, Dhanush और कृकि सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर ली थी। ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो हमारी ये रिपोर्ट आपके लिए है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको फिल्म के बारे में बताएंगे। साथ ही हम फिल्म तेरे इश्म मे पर ऑडियंस की राय को भी आप तक पहुँचाएँगे। तो खबर को अंत तक पढ़ना ना भूले।

Tere Ishq Mein: जाने कैसी रही फिल्म की शुरुआत

जानकारी के लिए बता दे धनूष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो की कमाई कर ली थी। सैक निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक धनुष और Kriti Sanon स्टारर फिल्म तेरे इश्क में ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 16 करोड़ रुपय की कमाई की थी। आपको बता दे कि किस भी फिल्म की ऐसी ओपनिंग को एक ग्रैन्ड ओपनिंग मानी जाती है। वहीं ऑडियंस ने भी इस फिल्म को एक फुल पैकेज फिल्म बताया है। बता दे कि धनुष और कृति सेनन की इस फिल्म में एक्शन के साथ साथ रोमांस का भी भरपूर तड़का दिया गया है। वहीं बात अगर Dhanush और कृकि सेनन की एक्टिंग की करें तो। फिल्म ‘तेरे इश्क में’ धनुष की दमदार डॉयलॉग डीलिवरी ने ऑडियंस को दिवान बना दिया है।

जाने क्यों है फिल्म इतनी खास

वहीं बात अगर Kriti Sanon और धनुष स्टारर फिल्म ‘Tere Ishq Mein’ की करें तो, फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 102 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म तेरे इश्क मे के स्टार कास्ट की बात करे तो फिल्म में धनुष और कृति सेनन के अलावा तबू, अनुपम खेर और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी धमाल मचा रहे है। वही Dhanush स्टारर फिल्म तेरे इश्क में का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। साथ ही इस फिल्म को रांझना का आध्यात्मिक सीकव्ल बताया ज रहा है।

Share