कोस्टा रिका (सेंट्रल अमेरिका) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे! यहां की एक जेल में आधी रात एक बिल्ली को ड्रग्स की तस्करी करते हुए पकड़ा गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा बिल्ली
बिल्ली पर चढ़े थे ‘गैरकानूनी सामान’ के पैकेट
यह मामला पोकोसी जेल का है। रात के समय एक गार्ड ने देखा कि एक काली-सफेद बिल्ली चुपके से कांटेदार बाड़ पार करने की कोशिश कर रही थी। उसकी पीठ पर कुछ बंधा हुआ नज़र आया। शक होने पर अलार्म बजाया गया और बाकी सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। बिल्ली को पकड़कर जब पास से देखा गया तो उसकी पीठ पर टेप से लिपटे सीलबंद पैकेट थे। इन्हें कैंची की मदद से काटा गया, तो नशीले पदार्थ (ड्रग्स) बरामद हुए।
यह भी पढ़ें : बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश से जलभराव, सड़कें और घर जलमग्न प्रशासन ने राहत कार्य तेज किए
वीडियो हुआ वायरल
इस अनोखी तस्करी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे बिल्ली को सावधानी से पकड़ा गया और फिर टेबल पर रखकर पैकेट्स को हटाया गया।
तस्करों की नई तरकीब
पुलिस के मुताबिक, यह तस्करों की एक नई और शातिर तरकीब है। जानवरों का उपयोग कर जेलों में ड्रग्स पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। अब यह जांच की जा रही है कि इस बिल्ली को किसने प्रशिक्षित किया, और इसे जेल तक कौन लाया।

संबंधित पोस्ट
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, डॉक्टर उमर से जुड़ी दूसरी कार बरामद, पुलिस अलर्ट पर
रश्मिका मंदाना की ‘The Girlfriend’ सक्सेस पार्टी में विजय देवरकोंडा ने किया हाथों पर Kiss, वायरल हुआ वीडियो
रहस्यमयी 3i/ATLAS ऑब्जेक्ट, क्या अंतरिक्ष से आया कोई संकेत या किसी सभ्यता की संरचना?