दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च में एक भयावह और शर्मनाक घटना सामने आई है। इस संस्थान से जुड़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ़ पार्थ सारथी पर गंभीर आरोप लगे हैं। कागज़ों पर वह संस्थान के चांसलर और डायरेक्टर के रूप में दर्ज थे, लेकिन असलियत में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों के लिए वह एक खौफ बन चुके थे।

पीड़ित छात्राओं के गंभीर आरोप
पीड़ित छात्राओं का कहना है कि स्वामी चैतन्यानंद ने स्कॉलरशिप पाने वाली PGDM की लड़कियों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि आरोपी कई बार आपत्तिजनक मैसेज भेजता, अवांछित शारीरिक संपर्क की कोशिश करता और विरोध करने पर मानसिक प्रताड़ना करता। इस तरह के व्यवहार ने छात्राओं में डर और असुरक्षा पैदा कर दी।
पुलिस में मामला दर्ज और जांच
4 अगस्त 2025 को वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। अब तक 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें हर एक ने आरोपी के कृत्यों का डरावना विवरण साझा किया है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की, सबूत और रिकॉर्ड जब्त किए और उनका फॉरेंसिक विश्लेषण चल रहा है।
यह भी पढ़ें : अब सोशल मीडिया पर मचेगा तहलका! Meta का नया Vibes प्लेटफॉर्म: चुटकियों में AI वीडियो क्रांति
फरार आरोपी और सवालों की झड़ी
मामले के सामने आने के बाद भी आरोपी बाबा फरार है। इस बात ने समाज में असुरक्षा की भावना और बढ़ा दी है। सवाल उठता है कि जब तक ऐसे पाखंडी बाबाओं को पकड़कर कानून के सामने नहीं लाया जाएगा, तब तक मासूम लड़कियां ऐसे दरिंदों का शिकार होती रहेंगी।
पाखंडी बाबाओं का काला सच
यह मामला एक बार फिर पाखंडी बाबाओं के काले चेहरे को उजागर करता है। समाज और शिक्षा संस्थानों में इनकी भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। विशेषज्ञ कहते हैं कि ऐसे मामलों में संस्थानों की जवाबदेही भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितना कि कानून की कार्रवाई।
आगे की कार्रवाई और अपडेट्स
पुलिस लगातार आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। मामले की जांच, सबूतों का विश्लेषण और गिरफ्तारियों की प्रक्रिया जारी है। इस मामले की हर नई जानकारी और अपडेट हमारे चैनल और वेबसाइट पर सबसे पहले उपलब्ध कराई जाएगी।

संबंधित पोस्ट
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, डॉक्टर उमर से जुड़ी दूसरी कार बरामद, पुलिस अलर्ट पर
रश्मिका मंदाना की ‘The Girlfriend’ सक्सेस पार्टी में विजय देवरकोंडा ने किया हाथों पर Kiss, वायरल हुआ वीडियो
रहस्यमयी 3i/ATLAS ऑब्जेक्ट, क्या अंतरिक्ष से आया कोई संकेत या किसी सभ्यता की संरचना?