देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी देखने को मिल रही है।स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6,000 से ज़्यादा नए मामले सामने आए हैं, और 6 मरीजों की मौत भी हुई है। इससे देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,133 हो चुकी है।
सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि केरल में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में भी संक्रमण के मामलों में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है।दिल्ली में इस समय 665 एक्टिव केस हैं और इस साल अब तक 7 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है।जनवरी 2025 से अब तक देशभर में कुल 61 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।
Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट लाइसेंस, जल्द शुरू होगी हाई-स्पीड सेवा
सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट मोड में रहने और अस्पतालों में ज़रूरी तैयारियाँ रखने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग अभी भी लापरवाही न बरतें मास्क पहनें,भीड़भाड़ से बचें,हाथ धोते रहेंऔर अगर बुखार या सर्दी-जुकाम हो तो तुरंत जांच कराएं।अगर आप या आपके परिवार में किसी को लक्षण नज़र आएं, तो नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
संबंधित पोस्ट
गूगल क्रोम की छुट्टी करेगा OpenAI का अगला सुपर स्मार्ट AI ब्राउजर
हाथी के बच्चे ने सड़क से उठाया कचरा, डस्टबिन में डाला वीडियो देख लोग बोले इंसानों से ज्यादा समझदार है ये गजराज
तमिलनाडु में भाषा विवाद: बंगाली मजदूरों पर हमला