Bigg Boss 19: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 की चर्चा हर जगह है। वहीं बात अगर शो की करें तो शो अपने फिनाले वीक में भी पहुँच चुका है। आपको बता दे कि 7 दिसंबर को बिग बॉस 19 का फिनाले होगा और साथ ही बिग बॉस फैन्स को अपना नया विनर भी मिल जाएगा। वही बात अगर इस वक्त के मौजूदा घर वालों की करें तो बिग बॉस 19 के घर में अब केवल पाँच सदस्य ही बचे हुए है। वही इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड ने भी लोगो के दिलों की हलचल बढ़ा दी है। तो आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। साथ ही जानेंगे की वोटिंग ट्रेंड में किन सदस्यों ने किया है टॉप 3 पर कब्ज़ा।
Bigg Boss 19: यहाँ जाने कब होगा फिनाले
जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 19 के घर में इस हफ्ते अब केवल 5 सदस्य ही बचे हुए है। मालती तहर के घर से बेघर होने के बाद शो में अब फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और प्रनीत मोरे बचे हुए है। वहीं बात अगर इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड की करें तो इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड ने फैन्स के दिलो की धड़कने बढ़ा दी है। वहीं घर में बचे पाँच सदस्य भी आए दिन कुछ न कुछ कारनामे करते ही रहते है। 7 दिसंबर को होने वाले बिग बॉस 19 के फिनाले का इंतज़ार फैन्स बेसब्री से कर रहें है। वहीं लोग अपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को भी जमकर वोट कर रहे है।
इन सदस्यों का वोटिंग ट्रेंड पर कब्ज़ा
बात अगर सलमान खान के शो Bigg Boss 19 के वोटिंग ट्रेंड की करें तो इस हफ्ते के वोटिंग ट्रेंड में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना और अमाल मलिक ने अपनी जगह बनाई है। बात अगर वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक टॉप 3 कंटेस्टेंट की करें तो फरहाना भट्ट को लोग उनके बेबाक अंदाज के लिए काफी पसंद करते हैै। वहीं गौरव खन्ना का सुलझा स्वभाव लोगों को खूब आकर्षित करता है। इसीके साथ अमाल मलिक के गाने और उनके अलग अंदाज़ को भी फैन्स खूब इंजॉए करते है। अब देखना होगा कि बिग बॉस 19 का खिताब कौन अपने नाम करता है।

संबंधित पोस्ट
Ikkis: फिल्म इक्कीस के डिस्क्लेमर ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल!
महिलाओं पर की गई टिप्पणी पर Actor Sivaji ने आयोग से मांगी माफी!
Deepu Chandra Das हत्याकांड पर Jahnvi Kapoor की प्रतिक्रिया आई सामने…..