Bollywood: क्रिसमस की रौनक, जगमगाती लाइट्स, और सेलेब्रिटीज़ की सोशल मीडिया पोस्ट्स से सजा त्योहार का माहौल। बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक, हर तरफ दिखी खुशियों की झलक, और फैंस को मिला खास क्रिसमस ट्रीट। बॉलीवुड के कई सितारों ने अलग अलग अंदाज़ में क्रिसमस मनाया। और उन सारे पलो को सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ साझा भी किया। वहीं अब इन तमाम सितारों की ये क्रिसमस सेलिब्रेशन लोगो के बीच अब चर्चा में है। लोग जमकर अपने पसंदी सितारो की फोटोज़ को साझा कर रहे है। आइए एक नज़र डालते है पूरी खबर पर। अधिक जानकारी के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़े।
Bollywood: सामंथा ने ऐसे मनाया क्रिसमस
जैसे-जैसे साल 2025 अपने आख़िरी पड़ाव पर पहुंच रहा है, वैसे-वैसे सितारे भी बीते साल की यादों में डूबते नज़र आ रहे हैं। और इसी कड़ी में सबसे ज़्यादा चर्चा में हैं साउथ और बॉलीवुड की स्टार सामंथा रुथ प्रभु। क्रिसमस के मौके पर सामंथा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया एक बेहद इमोशनल और खूबसूरत ईयर एंड रीकैप. इस पोस्ट में उन्होंने न सिर्फ अपने प्रोफेशनल अचीवमेंट्स की झलक दिखाई, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ अनदेखे लम्हों को भी फैंस के साथ साझा किया।
इन सितारों ने साझा की तस्वीरें
आपको बता दे कि इन तमाम सेलिब्रेशन्स के बीच सबसे ज़्यादा सरप्राइज़ करने वाली बात रही, सामंथा की शादी के दिनों की एक अनसीन थ्रोबैक मेमोरी, जो उन्होंने Bollywood फिल्ममेकर राज निदिमोरू के साथ साझा की थी। पोस्ट में सामंथा का मैसेज साफ कहता है. Gratitude, Growth और गुज़रे हुए पलों के लिए शुक्रिया। वहीं दूसरी ओर, बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ ने भी अपने फैंस को क्रिसमस विश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा— “Love, joy and peace to all… It’s a merry, merry Christmas!” कैटरीना की इस पोस्ट ने फैंस के बीच तुरंत फेस्टिव वाइब्स फैला दीं।, क्रिसमस ट्री और ढेर सारी पॉजिटिविटी, यही रहा सेलेब क्रिसमस का मूड।

संबंधित पोस्ट
Deepu Chandra Das हत्याकांड पर Jahnvi Kapoor की प्रतिक्रिया आई सामने…..
क्रिसमस 2025: बॉलीवुड और साउथ स्टार्स की सोशल मीडिया पोस्ट्स से जगमगाया त्योहार
Christmas पर Javed Akhtar के इस बयान पर भड़के लोग!