September 8, 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर टैरिफ की धमकी से किया पलटवार, जानिए पूरा मामला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर कई बार टैरिफ की धमकी दी थी, लेकिन अब वे इस मामले में साफ़ मुकर गए हैं। ट्रंप ने बुधवार (6 अगस्त) को कहा कि उन्होंने कभी भारत पर लगाए जाने वाले टैरिफ के प्रतिशत का खुलासा नहीं किया है।ट्रम्प ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह रूस से बड़ी मात्रा में सस्ता तेल खरीद रहा है और उसे मुनाफे में बेच रहा है। इसके चलते उन्होंने भारत पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। हालांकि, ट्रंप ने इस धमकी को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने कभी भी टैरिफ का कोई प्रतिशत नहीं बताया। उन्होंने आगे कहा, “हम कुछ कर सकते हैं, देखते हैं आगे क्या होता है।ट्रंप के इस बयान से यह स्पष्ट हुआ कि भारत पर टैरिफ लगाने का कोई तय फैसला अभी नहीं लिया गया है। साथ ही, उन्होंने रूस के साथ होने वाली एक बैठक का भी जिक्र किया, लेकिन बैठक की जगह और विषय पर कोई जानकारी नहीं दी।

भारत के टैरिफ दरों का सच

भारत की टैरिफ दरें अन्य देशों के मुकाबले काफी कम हैं। पिछले तीन दशकों में भारत ने अपनी टैरिफ दरों में भारी कमी की है। 1990 में यह 56 प्रतिशत थी, जो अब घटकर मात्र 4.6 प्रतिशत रह गई है।भारत का भारित टैरिफ (वेटेज टैरिफ) वियतनाम (5.1%), यूरोपीय संघ (5%), और इंडोनेशिया (5.7%) की तुलना में भी कम है। साधारण टैरिफ जो सभी प्रोडक्ट्स पर समान रूप से लागू होता है, वह 15.98 प्रतिशत है, लेकिन भारित टैरिफ आयात की मात्रा पर आधारित होता है।

अमेरिका और भारत के बीच तनाव के कारण

ट्रंप की नाराजगी का मुख्य कारण भारत का रूस से कच्चे तेल की खरीद है। अमेरिका ने इस खरीद को लेकर कई बार भारत को चेतावनी दी है और उसे गलत तरीके से निशाना बनाया है। भारत ने भी अमेरिका और यूरोपीय संघ के आरोपों का कड़ा जवाब दिया है और इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है।भारत और अमेरिका के बीच यह टैरिफ विवाद अब भी जारी है। ट्रंप के बयानों में उलझन देखी जा सकती है, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने आर्थिक और ऊर्जा हितों के लिए कदम उठाएगा। आने वाले समय में इस मसले पर क्या फैसला होता है, यह देखना बाकी है।

Share