November 28, 2025
Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli पहुंचे रांची, तीन मैचों की वनडे सीरीज से बढ़ी उम्मीदें

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान Virat Kohli बुधवार को रांची पहुंचे, जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 30 नवंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के होमटाउन JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके चलते रांची में क्रिकेट का माहौल बेहद उत्साहित नजर आ रहा है।

Virat Kohli: स्थानीय अधिकारियों और फैन्स ने किया जमकर स्वागत

कोहली के पहुंचने पर स्थानीय अधिकारियों और फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी सौरभ तिवारी से मुलाकात की, जो झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। इसके बाद कोहली ने नेट्स में अभ्यास भी किया, जहां उन्होंने गेंदबाज़ों को जमकर खेला और फील्ड में काफी चुस्त-दुरुस्त नजर आए। अभ्यास सत्र में स्पिनर शाहबाज़ नदीम समेत कई युवा खिलाड़ी भी मौजूद रहे, जिन्होंने कोहली के साथ ट्रेनिंग करते हुए अनुभव अर्जित किया। रांची की पिच स्पिनरों को मदद देने वाली मानी जाती है, ऐसे में Virat Kohli का अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

हाल ही के टेस्ट सीरीज में मिली हार

भारत के हालिया टेस्ट मुकाबलों में मिली निराशा के बाद, यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए मनोबल बढ़ाने का मौका मानी जा रही है। कोहली की फॉर्म टीम के लिए अहम होगी, क्योंकि वह बड़े मैचों में लगातार प्रभाव छोड़े रहे हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। रांची के फैंस में इस मैच को लेकर काफी उत्साह है, क्योंकि कोहली यहां हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और उनके नेतृत्व की झलक अब भी लोग याद करते हैं।

Share