White House: अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन D.C. में बुधवार को हुए गोलीकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। व्हाइट हाउस के पास हुए इस gun attack में दो वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के जवानों की मौत हो गई। वहीं इस वारदात के सामने आने के बाद वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस दुखद घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि ‘दोनों जवानों की हत्या अत्यंत दर्दनाक है और राज्य की ओर से उनके परिवारों को गहरी संवेदनाएं प्रेषित की गई हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए एक नज़र डलते ह पूरी खबर पर।
White House: जाने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क्या कुछ कहा
जानकारी के लिए बता दे कि घटना की निंदा करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे “heinous attack”, “act of hate and terror” बताया। राष्ट्रपति ने कहा कि शुरुआती जांच में अधिकारियों का मानना है कि संदिग्ध हमलावर अफ़ग़ानिस्तान का रहने वाला है और वर्ष 2021 में अमेरिका आया था। ट्रम्प ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्यंत गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि ऐसे हमले देश की मूल सुरक्षा संरचना को चुनौती देते हैं। इस घटना के बाद न केवल व्हाइट हाउस बल्कि आसपास के सभी महत्वपूर्ण इलाकों में high security alert जारी कर दिया गया है।
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने कही ये बात
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि हमलावर की पृष्ठभूमि, मंशा और संभावित आतंकी कनेक्शनों की जांच की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला किसी संगठित आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा था या फिर यह lone-wolf attack था। जांच एजेंसियां इस दिशा में तेजी से काम कर रही हैं। अमेरिकी प्रशासन ने मृतक जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। White House के पास हुई इस घटना ने पूरे देश में सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है और national security concerns एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।

संबंधित पोस्ट
Pakistan: 142 साल पुराने रहस्यों से भरी है ये जेल, Imran Khan भी है बंद
भारत का पाकिस्तान को कड़ा जवाब: ‘अपना काला इतिहास देखो, राम मंदिर पर बोलने का हक नहीं!’
Pakistan के Airstrike में Afghanistan के नौ बच्चों व एक महिला की मौत