बिहार चुनाव (Bihar Elections 2025) खत्म हो चुके हैं, वोटिंग थम चुकी है, लेकिन हवा में एक ही सवाल गूंज रहा है
बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा?राजनीति के इस मैदान में अब नारे नहीं, बल्कि एग्जिट पोल्स (Exit Polls) बोल रहे हैं।
एग्जिट पोल्स में NDA की बढ़त, नीतीश फिर लौट सकते हैं
सभी प्रमुख एग्जिट पोल्स का रुझान साफ है एनडीए (NDA) एक बार फिर बहुमत (Majority) के करीब पहुंच रही है।
इसका सीधा मतलब है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक बार फिर मुख्यमंत्री (Chief Minister) की कुर्सी पर बैठ सकते हैं।एनडीए ने चुनाव से पहले ही साफ कर दिया था सीएम तो बस नीतीश ही होंगे।”लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती…
पीपुल्स पल्स’ का सर्वे दिल किसी और के लिए धड़क रहा है
People’s Pulse Survey के नतीजे ने सबको चौंका दिया है।इस सर्वे के मुताबिक, बिहार की जनता के दिल की धड़कन (People’s Choice) अब भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए तेज़ हैकरीब 32 फीसदी लोगों ने कहा मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव को बनना चाहिए।”यानी, बिहार के युवाओं की पहली पसंद (Youth’s Choice) आज भी तेजस्वी हैं।
नीतीश का अनुभव और पकड़ अब भी मजबूत
भले ही तेजस्वी की लोकप्रियता बढ़ रही हो, लेकिन नीतीश कुमार की सियासी पकड़ (Political Grip) कम नहीं हुई है।
लगभग 30 फीसदी लोग अब भी मानते हैं नीतीश ही बने रहेंगे सीएम।”20 साल से सत्ता में रहने के बावजूद, नीतीश के खिलाफ एंटी-इन्कम्बेंसी (Anti-Incumbency) असरदार नहीं दिखी।बीच-बीच में सीटें घटीं या बढ़ीं, लेकिन नीतीश की सियासी जमीन (Political Base) आज भी मजबूत है।
बिहार की राजनीति दिल बनाम दिमाग
बिहार की राजनीति हमेशा से खास रही है यहाँ भावनाएं (Emotions) दिमाग से ज़्यादा चलती हैं।जनता तय करती है कि कौन कुर्सी पर बैठेगा (Power) और कौन उतरेगा।इस बार भी जनता ने अपने मन की बात बैलेट में लिख दी है,अब बस 16 नवंबर को नतीजों का इंतजार है।

संबंधित पोस्ट
सहारनपुर में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, फेंसेडिल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 200 करोड़ की अवैध कमाई
PM मोदी का ‘सिक्सर’ बयान,RJD पर तीखा वार या चुनावी स्टाइल डायलॉग? बिहार राजनीति में गर्मी
बिहार चुनाव: स्पेशल ट्रेनों पर सिब्बल के आरोप, ECI-BJP गठजोड़ का दावा!