राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी का अखिलेश पर शायरी से वार

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को लेकर बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने खासतौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लिया।

 गरीब मुसलमानों के हित की बात

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि यह विधेयक गरीब मुस्लिम समुदाय के हक में लाया गया है, ताकि वक्फ संपत्तियों का दुरुपयोग रोका जा सके। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कथित उग्रवादी ठेकेदारों के साथ नहीं, बल्कि हकीकत में गरीब मुसलमानों के साथ खड़ी है। विपक्ष पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

अखिलेश यादव पर तंज, शायरी में दिया जवाब

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले गायों को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “गायों से बदबू आती है।” इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा गाय से जिनको बदबू आए, वो गंगाजल से भी नहाएं तो क्या फर्क पड़ेगा? उनकी इस शायरी के जरिए हिंदू आस्था और गाय के प्रति श्रद्धा पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा गया

यह भी पढ़ें : नोएडा में जानलेवा स्टंट! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन

सदन में गर्माया माहौल

त्रिवेदी के बयान के बाद सदन में कुछ देर तक माहौल गरमाया रहा। विपक्षी सांसदों ने आपत्ति जताई लेकिन त्रिवेदी अपने रुख पर कायम रहे। उन्होंने यह भी दोहराया कि  हम वक्फ संपत्तियों को पारदर्शी बनाकर, असली हकदारों तक पहुंचाना चाहते हैं – ना कि राजनीतिक दलालों के हवाले छोड़ना

 विधेयक का उद्देश्य क्या है?

वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता बढ़ाना, फर्जी दावों पर रोक लगाना और वक्फ बोर्ड की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। राज्यसभा की यह बहस एक बार फिर साबित करती है कि धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर राजनीतिक बयानबाज़ी किस हद तक जा सकती है। वहीं भाजपा की तरफ से यह संदेश देने की कोशिश है कि पार्टी अब मुस्लिम समुदाय के गरीब तब  को सीधे साधने की रणनीति अपना रही है।

Share