सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपकी आंखें भर आएंगी और दिल से निकलेगा वाह ये तो इंसानियत से भी बड़ा जज्बा है । वीडियो में दिखाया गया है कि एक बिल्ली गलती से कुंए में गिर जाती है और बुरी तरह फंसी होती है। उसकी हालत बेहद खराब होती है। तभी वहां मौजूद एक बंदर की नजर उस पर पड़ती है और वो बिना किसी देरी के कुएं में कूद जाता है।
बंदर ने दिखाई इंसानियत से बड़ी बहादुरी
बंदर बार-बार बिल्ली को गोद में उठाकर उसे बाहर निकालने की कोशिश करता है। वो उसे ऊपर फेंकने की हर मुमकिन कोशिश करता है लेकिन सफल नहीं हो पाता। इतने में दूसरा बंदर भी मदद के लिए आ जाता है।
यह भी पढ़ें : नोएडा में जानलेवा स्टंट! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, पुलिस ने लिया एक्शन
मदद के लिए आगे आई एक लड़की
जब दोनों बंदर कोशिश करके थक जाते हैं । तभी एक बहादुर लड़की कुएं में उतरती है । और बिना समय गंवाए बिल्ली को सुरक्षित बाहर निकाल लेती है।
इंटरनेट पर लोगों ने की जमकर तारीफ
इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है। लोग कह रहे हैं, “अगर जानवर भी एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं, तो हम इंसानों को क्या रोकता है? कमेंट्स में किसी ने लिखा – बंदरों से बहुत कुछ सीखने को मिला, तो किसी ने कहा – यह वीडियो दिन बना गया।
यह वीडियो सिर्फ एक वायरल कंटेंट नहीं, बल्कि एक भावनात्मक सबक है – सहानुभूति और मदद करने का जज्बा किसी जाति भाषा या प्रजाति का मोहताज नहीं होता।

संबंधित पोस्ट
दिल्ली ब्लास्ट केस में बड़ी कामयाबी, डॉक्टर उमर से जुड़ी दूसरी कार बरामद, पुलिस अलर्ट पर
रश्मिका मंदाना की ‘The Girlfriend’ सक्सेस पार्टी में विजय देवरकोंडा ने किया हाथों पर Kiss, वायरल हुआ वीडियो
रहस्यमयी 3i/ATLAS ऑब्जेक्ट, क्या अंतरिक्ष से आया कोई संकेत या किसी सभ्यता की संरचना?