डल्लेवाल से केंद्रीय मंत्री बिट्टू की भावुक अपील, किसानों के लिए स्वस्थ रहना ज़रूरी

केंद्र सरकार के राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की भावुक अपील की है। अपने वीडियो संदेश में बिट्टू ने कहा कि डल्लेवाल का स्वास्थ्य पंजाब और देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसानों के आंदोलन को उनके नेतृत्व की आज भी उतनी ही जरूरत है।

बिट्टू का भावनात्मक संदेश

आपका जीवन पंजाब के किसानों और खेत मजदूरों के लिए अमूल्य है। मैं केंद्र सरकार, अपने परिवार और पंजाब के हर किसान की ओर से निवेदन करता हूं कि आप अपना अनशन खत्म करें और सरकार के साथ संवाद की प्रक्रिया में शामिल हों । बिट्टू ने यह भी बताया कि लोकसभा सत्र के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने डल्लेवाल की कुशलता के बारे में पूछा और उनके स्वास्थ्य की चिंता जताई।

यह भी पढ़ें : क्या भारत का युवा सिर्फ फूड डिलीवरी और फैंटेसी गेम्स तक ही सीमित है, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने उठाए बड़े सवाल

केंद्र सरकार का रुख

बिट्टू ने बताया कि सरकार किसानों की मांगों पर पहले ही कई बैठकें कर चुकी है और आगे भी संवाद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हम सभी चाहते हैं कि यह मुद्दा बातचीत से हल हो और किसान समाज को राहत मिले।”

व्यक्तिगत जुड़ाव

रवनीत बिट्टू ने यह भी याद दिलाया कि वह खुद एक किसान परिवार से हैं । और पहले जंतर-मंतर पर एक साल से ज्यादा समय तक किसानों के समर्थन में धरने पर बैठे रहे हैं।

महत्वपूर्ण बैठक से पहले उम्मीद

बिट्टू ने उम्मीद जताई कि 4 मई को केंद्र और किसानों के बीच होने वाली बैठक से पहले डल्लेवाल अपना अनशन समाप्त कर देंगे और सकारात्मक वार्ता का रास्ता खोलेगा। यह अपील ऐसे समय में आई है जब किसानों की मांगों को लेकर देशभर में चर्चा गर्म है। डल्लेवाल जैसे अनुभवी नेताओं का स्वस्थ रहना और संवाद में सक्रिय रहना आंदोलन की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है।

Share