November 28, 2025
Jammu

Jammu

Jammu में जिला प्रशासन की कार्रवाई से 16 एकड़ जमीन हुई कब्ज़ा मुक्त

Jammu: जम्मू जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने सिकंदरपुर और हरसा डब्बर क्षेत्र मे करीब 16 एकड़ जमीन से अवैध कब्जा हटाया है। जुला प्रशासन की इस कार्रवाई से अब इन खाली कराए गए जमीनो का इस्तेमाल राज्य सरकार अब राज्य के विकास में करेगी। जानकारी के लिए बता दे कि जम्मू जिला प्रशासन ने ये कार्रवाई जिला जिला मजिस्ट्रेट और सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस ने मिल कर की है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला। लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

Jammu: एंटी ड्रग कैंपेन में जिला प्रशासन को मिली बड़ी सफलता

जानकारी के लिए बता दे कि जम्मू जिला प्रशासन द्वारा खाली कराई गई इस जमीन का उपयोग राज्य सरकार सार्वजनिक सुविधाओं के लिए करेगी। खबर है कि इन जमीने पर पुलिस चौकी भी बनाई जा सकती है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अलग-अलग मामलों में भी कार्रवाई करते हुए दो भाइयों के घरों पर भी कार्रवाई की, जिन पर drug smuggling में शामिल होने का आरोप है। यह कदम सरकार द्वारा चलाए जा रहे anti-drug campaign और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की नीति के तहत उठाया गया है।

जाने अधिकारीयों ने क्या कहा

अधिकारियों के अनुसार, Jammu में ये अवैध संरचनाएं लंबे समय से कानून की नजर में थीं और कई चेतावनियों के बावजूद इन्हें नहीं हटाया गया था। अब इन पर की गई कार्रवाई से ड्रग नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ेगा और क्षेत्र में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी। साथ ही युवाओ को ड्रग के चंगुल से छुड़ाने में सहायता भी मिलेगी। इस पूरी कार्रवाई की खास बात ये रही कि इसे पूरे शांती के साथ पूरा किया गया। किसी भी प्रकार के विरोध का सामना नही करना पड़ा। जिला में सफल कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन ने कहा है कि आगे भी ऐसी कार्रवाई होती रहेगी।

Share