क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ और सोशल मीडिया सेंसेशन धनश्री वर्मा इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं — लेकिन इस बार वजह है उनके रियलिटी शो में एंट्री के चर्चे। सूत्रों के मुताबिक, धनश्री को कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज की ओर से रियलिटी शोज के ऑफर्स मिल रहे हैं। उन्होंने कुछ फॉर्मेट्स को लेकर बातचीत भी शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक उन्होंने किसी भी शो को लेकर फाइनल कमिटमेंट नहीं दिया है।
‘खतरों के खिलाड़ी’ के लिए एक्साइटेड
खबर है कि धनश्री को फिजिकल टास्क बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लेने का ऑफर मिला है और इस शो को लेकर उनका रुख काफी पॉजिटिव है। धनश्री फिटनेस और डांस में हमेशा से एक्टिव रही हैं, ऐसे में यह शो उनके पर्सनालिटी से काफी मेल खाता है।
यह भी पढ़ें : कर्मचारियों को कुत्तों जैसा ट्रीटमेंट, वीडियो वायरल
‘बिग बॉस‘ को लेकर उलझन में क्यों हैं धनश्री?
वहीं दूसरी ओर, ‘बिग बॉस’ जैसे हाई-ड्रामा शो को लेकर वह कन्फ्यूजन में हैं।
शो की टीम चाहती है कि वह घर में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करें — खासकर युजवेंद्र चहल से शादी, रिलेशनशिप और हाल ही में हुए तलाक पर। लेकिन धनश्री इस बात को लेकर फिलहाल कम्फर्टेबल नहीं हैं ।क्योंकि वह अपनी पर्सनल लाइफ को एक हद तक ही पब्लिक करना चाहती हैं।
क्या होगा धनश्री का अगला कदम?
अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या धनश्री ‘बिग बॉस’ में अपने दिल के राज खोलेंगी या ‘खतरों के खिलाड़ी’ में स्टंट करती हुई नज़र आएंगी। जो भी हो फैंस को उनका रियलिटी टीवी में आना काफी एक्साइटिंग लग रहा है।
संबंधित पोस्ट
हानिया आमिर बोलीं दर्द की कोई भाषा नहीं, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन
अनुराग-उर्वशी के बयानों से मचा बवाल: सेलिब्रिटी हैं तो कुछ भी बोलेंगे?
केसरी: चैप्टर 2 सिनेमाघरों में रिलीज, लेकिन पायरेसी ने डाली कमाई पर ब्रेक